Move to Jagran APP

जिम जाने वालो इस बॉडी बिल्डर बुल को भी देख लो...जिम जाना छोड़ दोगे

अब तक आपने इंसानों की बॉडी देखी होगा लेकिन आज हम आपको जानवर की बॉडी दिखाते हैं। ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं कोई फोटोशॉप नहीं है..एकदम असली है गुरू...ये है बॉडी बिल्डर बुल।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2016 04:26 PM (IST)
Hero Image

आज तक आपने कई बॉडी बिल्डर्स के बारे में सुना और देखा भी होगा। इन बॉडी बिल्डर्स के मसल्स देखकर हम हैरत में पड़ जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे बुल्स के बारे में सुना है जो बॉडी बिल्डर हो। नहीं ना, लेकिन आज हम आपको ऐसे बॉडी बिल्डर बुल्स के बारे में बताएंगे, जिनको देखकर अच्छे-अच्छे बॉडी बिल्डर्स भी पानी मांगते हैं। जिसने भी इन बुल्स को देखा उनसे नजर नहीं हटा पाया।

रिसर्च और क्रॉस ब्रीडिंग के बाद हुए तैयार
इस बॉडी बिल्डर बुल को बेल्जियन बुल के नाम से जाना जाता है। कई सालों तक चले रिसर्च और कई क्रॉस ब्रीडिंग की प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन्हें तैयार किया गया है। इनका रंग इनके ब्रीडिंग प्रोसेस पर निर्भर करता है। व्हाइट और ब्लू-ब्लैक के अलावा ये बॉडी बिल्डर बुल रेड कलर में भी पाए जाते हैं।

पढ़ें- भारत के इस शहर में न धर्म है, न पैसा और न सरकार

हाइट 1.50 मीटर और वजन 1300 केजी
1997 में पहला बॉडी बिल्डर बुल तैयार किया गया था। इनके पूरे बॉडी की मसल्स आम बुल्स के मुकाबले कई गुना ज्यादा ग्रो करती हैं। इन बुल्स की हाइट 1.50 मीटर तक होती है। आम बुल्स का वजन जहां 900 केजी तक होता है वहीं इन बॉडी बिल्डर बुल्स का वजन 1300 केजी तक हो सकता है।

6 हफ्तों बाद फैलने लगते हैं मसल्स
इस ब्रीड के बछड़े जन्म के समय आम बछड़ों जैसे ही दिखते हैं, लेकिन 4 से 6 हफ्तों के बाद इनके मसल्स फैलने लगते हैं। वैसे तो बेल्जियन बुल्स दूसरे सांडों के मुकाबले शांत स्वभाव के होते हैं पर कोई भी इनसे उलझना नहीं चाहेगा।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें