Move to Jagran APP

सिर के बल सीढ़ी चढ़ते हैं यह जनाब

सीढ़ी चढऩे के लिए वह खुद को उलटा कर लेते हैं। मतलब सिर होता है सीढ़ी पर और पैर होते हैं हवा में।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 16 Mar 2017 09:23 AM (IST)
Hero Image
सिर के बल सीढ़ी चढ़ते हैं यह जनाब
बीजिंग, एजेंसी। यहां के ली लॉन्गलॉन्ग नामक एथलीट हम सबसे अलग हैं। वह सीढ़ी अपने पैरों के दम पर नहीं बल्कि अपने सिर के बल पर चढ़ते हैं। इसके पीछे उनकी कई सालों की मेहनत और प्रशिक्षण है। सीढ़ी चढऩे के लिए वह खुद को उलटा कर लेते हैं। मतलब सिर होता है सीढ़ी पर और पैर होते हैं हवा में।
फिर बेहतर संतुलन के कारण वह अपने शरीर को साधते हैं। इसके बाद एक-एक कर उछलते हुए
सीढ़ी चढ़ते हैं। उनके नाम 2012 का गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स भी है। तब उन्होंने कुछ ही मिनट में सिर के बल 34 सीढिय़ां चढ़ी थीं। पिछले दिनों उन्होंने अपना यह रिकॉर्ड तोडऩे की कोशिश की। लेकिन असफल रहे। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।