Move to Jagran APP

80 फुट ऊंचे तार पर चल रचाया ब्याह

अनोखे तरीके से प्यार का इजहार और विवाह रचाने के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे। आज हम फिर एक विचित्र तरीके से संपन्न हुए विवाह के बारे में बता रहे हैं। जी हां, इंग्लैंड में रहने वाले 37 वर्ष के क्रिस बुल और 25 वर्षीय फोबे बेकर ने 80 फुट

By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2015 01:00 PM (IST)
Hero Image
अनोखे तरीके से प्यार का इजहार और विवाह रचाने के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे। आज हम फिर एक विचित्र तरीके से संपन्न हुए विवाह के बारे में बता रहे हैं।

जी हां, इंग्लैंड में रहने वाले 37 वर्ष के क्रिस बुल और 25 वर्षीय फोबे बेकर ने 80 फुट की ऊंचाई पर हवा में लटकते तारों पर विवाह की रस्मों को पूरा किया और एक दूसरे के जीवन साथी बन गये।

इस अनोखे विवाह समारोह में करीब 100 मेहमान शामिल हुए। रस्मों को पूरा कराने वाले रजिस्ट्रार जमीन से मेगाफोन के जरिये शादी की रस्मों को संपन्न करवा रहे थे। शादी के जोड़े ने हवा में ही एक दूसरे को अंगूठी पहनायी।

बेकर ने बताया कि जिस दिन से बुल मिला था, इस तरह से शादी करना हमारा सपना था। बुल ने ही मुझे तारों पर चलना सिखाया। ऊंचे तारों पर चलकर शादी करना परंपरा है, लेकिन इंग्लैंड में ऐसा पहले कभी नहीं किया गया। बुल को रस्सी पर चलने का 15 वर्षों का पेशेवर अनुभव है। बुल ने बताया कि रस्सी पर चलते हुए हवा में शादी करना मेरा सपना था। मगर, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी ऐसी लड़की मिलेगी। मैं ऊंचाई पर हवा में अपनी शादी को सेलिब्रेट करना चाहता था।

कोई नही चाहता यहां बेटी ब्याहना