Move to Jagran APP

पाकिस्तान में 22 साल की लड़की के पेट से निकली वो चीज कि रह गए सब हैरान

पाकिस्तान के कुर्रम कबाइली जिले की रहने वाली एक युवती से जुड़ी बातें लोगों को इन दिनों बेहद हैरान कर रही हैं।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sun, 04 Sep 2016 03:35 PM (IST)
Hero Image

पाकिस्तान के कुर्रम कबाइली जिले की रहने वाली एक युवती से जुड़ी बातें लोगों को इन दिनों बेहद हैरान कर रही हैं। युवती की उम्र महज 22 साल है और उसके पेट में नाखून और धातु के टुकड़े मिलने की बात ने सभी को हैरान करके रख दिया है। उसके पेट मिले नाखूनों और धातु के टुकड़े की संख्या 20 से भी ज्यादा है।

युवती के पेट का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी काफी चकित है। ऑपरेशन करने वाली टीम के प्रमुख डाक्टर ने कहा कि युवती का 4 घंटे तक ऑपरेशन किया गया। इस दौरान उसके पेट से बड़े नाखून और बाल वाले पिन सहित धातु की 22 वस्तुएं और कांच के टुकड़े निकाले गए। डॉक्टर बताया कि महिला की हालत स्थिर है।

पढ़ें- अगर गुदगुदी करना मजाक समझते हैं तो इसे पढ़कर ऐसा करने से पहले 100 बार सोचेंगे

उन्होंने कहा कि मरीज के रिकॉर्ड से पता चला है कि वह मानसिक बीमारी से ग्रस्त है। बताया ये भी जा रहा है कि ये महिला मानसिक तौर पर काफी कमजोर है। इस महिला के पेट में कुछ समय पहले ही दर्द की शिकायत हुई थी। जिसकी वजह से इस युवती के पेट का एक्स रे कराया गया और उससे ये निष्कर्ष निकाला गया कि इस युवती के पेट में कुछ धातु के टुकड़े है, जिसके बाद उसके पेट का ऑपरेशन किया गया।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें