Move to Jagran APP

मालिक की जान बचाने के लिए लगातार 20 घंटे तक भौंकता रहा कुत्ता

अमेरिका के मिशिगन में एक कुत्ते ने 20 घंटे तकभीषण ठंड से लड़कर अपने मालिक की जान बचाई। केल्सी नाम के इस कुत्ते का 64 वर्षीय मालिक बॉब रात दस बजे आग जलाने के लिए लकडिय़ां लेने घर से बाहर निकल गया।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Sat, 21 Jan 2017 10:08 AM (IST)
Hero Image
मालिक की जान बचाने के लिए लगातार 20 घंटे तक भौंकता रहा कुत्ता
जानवरों में कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है ये तो हम सभी जानते हैं। समय-समय पर ऐसी घटनायें भी होती रहती हैं जो ये साबित करती हैं कि हां कुत्ते ने अपनी वफादारी निभायी। एक ऐसी ही घटना अमेरिका के मिशिगन में हुई जब एक कुत्ते ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने मालिक का बचा लिया।

अमेरिका के मिशिगन में एक कुत्ते ने 20 घंटे तकभीषण ठंड से लड़कर अपने मालिक की जान बचाई। केल्सी नाम के इस कुत्ते का 64 वर्षीय मालिक बॉब रात दस बजे आग जलाने के लिए लकडिय़ां लेने घर से बाहर निकल गया। लेकिन घर से थोड़ी दूर जाने पर ही बॉब का पैर फिसल गया और वो गिर पड़ा। गर्दन की हड्डी टूटने की वजह से वह उठ नही पाया और बर्फ में दब गया।

बॉब मदद के लिए काफी चिल्लाया लेकिन घर से दूर होने के कारण उसकी आवाज किसी ने न सुनी। केल्सी उस समय अपने मालिक के साथ थी। जैसे ही केल्सी ने जैसे ही अपने मालिक को चिंताजनक हालत में देखा और मदद के लिए भौंकना शुरु कर दिया, लेकिन वहां उनकी आवाज सुनने वाला कोई न था। इसके बाद भी केल्स ने हार नही मानी और लगातार 20 घंटे तक भौंकता रहा। वह अपने मालिक पर लेटकर उन्हें गर्मी पहुंचाता रहा और मालिक को जगाने के लिए उनके हाथ-पैरों को चाटता रहा।

20 घंटे बीत जाने के बाद बॉब की हिम्मत जवाब देने लगी कि अब वो जिंदा नही बच पाएंगे लेकिन केल्सी ने हार नही मानी अंतत: उनके पड़ोसी रिक तक उनकी आवाज पहुंच गई। रिक फौरन बॉब की मदद के लिये वहां पहुंच गया और हॉस्पिटल तक पहुंचाया। केल्सी की मेहनत रंग लायी और बॉब जिंदा बच गया।

यह भी पढ़ें: घर में कुत्ता पालना चाहते हैं तो ध्यान रखें अब मानने होंगे ये नियम

ठंड का कहर इतना कि नदी में गिरी लोमड़ी भी जम गई