यहां मर्डर करने की है पूरी छूट, सरकार देती है इनाम
फिलीपीन्स में प्रेसिडेंट रोड्रिगो ड्यूट्रेट ने पुलिस से लेकर आम जनता को ड्रग डीलर्स को जान से मारने की पूरी आजादी दे रखी है।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 03 Jan 2017 02:45 PM (IST)
क्या कोई ऐसी जगह भी हो सकती है जहां लोगों की हत्या करने पर सरकार द्वारा इनाम दिया जाता हो। जी हां, कुछ ऐसा ही होता है फिलीपीन्स में यहां प्रेसिडेंट रोड्रिगो ड्यूट्रेट ने पुलिस से लेकर आम जनता को ड्रग डीलर्स को जान से मारने की पूरी आजादी दे रखी है।
यहां ड्रग डीलर्स की हत्या करने वाले को सरकार द्वारा 100 डॉलर (करीब 7 हजार रुपए) का इनाम भी दिया जाता है। जिसका नतीजा ये हुआ कि जुलाई से अब तक यहां 6000 से ज्यादा संदिग्ध ड्रग डीलर्स मारे जा चुके हैं। वहीं, 70 हजार से ज्यादा लोग आत्मसर्मपण भी कर चुके हैं। इसके बाद भी कत्लेआम का सिलसिला लगातार जारी है।डेलीन्यूज के अनुसार यूएन इसे मानवाधिकार हनन का मामला बता रहा है, लेकिन प्रेसिडेंट रोड्रिगो ने साफ कह दिया है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
ड्रग्स से जूझ रहे देश को आजाद कराने के लिए रोड्रिगो ने प्रेसिडेंट बनते ही कहा था कि जब तकआखिरी ड्रग माफिया और फाइनेंसर नहीं पकड़ा जाता, तब तक ये जंग जारी रहेगी।READ: पति के बिना घर से अकेली निकली महिला तो सिर कलम कर दिया