Move to Jagran APP

देरी के चलते फैलाई बम की अफवाह

प्लेन और ट्रेन पकड़ने में देरी हो जाने के चलते बम की झूठी अफवाह फैलाने के किस्से आपने सुने होंगे। लेकिन यहां एक महिला ने कोर्ट पहुंचने में हो रही देरी के चलते वहां बम होने की अफवाह फैला दी।

By Edited By: Updated: Thu, 28 Nov 2013 10:30 AM (IST)
Hero Image

न्यूयॉर्क। प्लेन और ट्रेन पकड़ने में देरी हो जाने के चलते बम की झूठी अफवाह फैलाने के किस्से आपने सुने होंगे। लेकिन यहां एक महिला ने कोर्ट पहुंचने में हो रही देरी के चलते वहां बम होने की अफवाह फैला दी।

दरअसल यहां एक महिला को किसी मामले के चलते समय पर कोर्ट पहुंचना था। लेकिन किसी कारणवश वह पहुंचने में लेट हो गई और इसी आनन-फानन में महिला ने सुरक्षाकर्मियों को फोन कर कोर्ट में बम होने की झूठी सूचना दे डाली। बस फिर क्या था, पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई और जांच शुरू हो गई, लेकिन बम कहीं नहीं मिला। ऐसा करने से महिला कोर्ट तो समय पर पहुंच गई, लेकिन छानबीन के चलते महिला का पता पुलिस के हाथ लग गया। अब उसे अफवाह फैलाने के जुर्म के नए मामले से दो-चार होना पड़ रहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर