Move to Jagran APP

एक्जाम देने गई एक स्टूडेट के साथ हुआ कुछ ऐसा और फिर दिया एक बेटे को जन्म

एक्जाम देने आई एक स्टूडेंट के साथ ऐसा वाक्या हुआ जिसका अंदाजा शायद उसको पहले से था।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2016 04:59 PM (IST)
Hero Image

झारखंड में एक मामला सामने आया है जहां पर एक छात्रा ने परीक्षा के दौरान ही एक बच्चे को जन्म दिया है।स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा दे रही एक विवाहित छात्रा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जब तक अस्पताल ले जाने की तैयारी की जाती इसी बीच कालेज में ही छात्रा का प्रसव हो गया। उसने बेटे को जन्म दिया।

पढ़ें- ये कैसा कानून? इस देश की सरकार लड़कियों को अंडरगार्मेंट्स नहीं पहनने देती

जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे से परीक्षा शुरू होनी थी। प्रश्न पत्र बांटे जाने के बाद परीक्षा देने आयी छात्रा भारती कुमारी के पेट में दर्द उठा और वह छटपटाने लगी। मौके की नजाकत को समझते हुए प्रो. अरुण कुमार व विनिता सिन्हा उसे परीक्षा हाल से बाहर निकाल कर बरामदे में लगे बेंच में लिटा दिया।

पढ़ें- कोहिनूर ही नहीं, ब्रिटेन में मौजूद इन चार ऐतिहासिक धरोहरों पर भी भारत का दावा है

इसके बाद सरिया के एक निजी अस्पताल को एंबुलेंस लाने की सूचना दी गई। इसी क्रम में उक्त छात्रा ने बेंच पर ही बेटे को जन्म दे दिया। बाद में उसे नर्सिंग होम ले जाया गया।

पढ़ें- आप जींस तो पहनते हैं लेकिन इसके बारे में ये बात नहीं जानते होंगे!

वहां से स्वास्थ्य लाभ के बाद जच्चा-बच्चा को घर भेज दिया गया। बता दें कि भारती राजधनवार आदर्श कॉलेज की बीए पार्ट-3 इतिहास आनर्स की छात्रा है। उसका घर झारखंड के बिरनी प्रखंड के जितकुंडी में है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें