फिल्म डायरेक्टर ने शूटिंग के दौरान खोजा तैरता हुआ आईलैंड, जो किसी अजूबे से कम नहीं
एक फिल्म निर्देशक अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जगहों की तलाश कर रहा था, ये एक साइंस फिक्शन फिल्म थी। लोकेशन की सर्च के दौरान उसे एक ऐसा आईलैंड मिला जो एक अजूबा था।
दुनिया में कर्इ अजीबोगरीब भूभाग भी हैं। एेसे ही भूभाग में रूचि रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। खोजकर्ताआे को अर्जेंटीना के उत्तरी भाग में एक अजीबो-गरीब द्वीप का पता चला है।
खास बात यह है कि यह द्वीप अपने ही आधार रेखा पर तैरता एवं चक्कर लगाता रहता है। इस रहस्यमय द्वीप का नाम द आइ रखा गया है।
पढ़ें- 8 आईफोन का मालिक है ये कुत्ता
इस द्वीप की खोज एक फिल्म निर्माता ने की है। फिल्म निर्माता अपनी साइंस फिक्शन फिल्म के लिए लोकशन की तलाश कर रहा था तभी उसे इस द्वीप के बारे में पता चला।
निर्देशक सर्गियो न्यूसपिलर का कहना है कि द्वीप द आइ एक सर्किल की तरह है जो पानी की छिछली सतह से घिरा है। इसका डायमीटर 130 यार्ड का है। इस द्वीप को उसने अजूबा करार दिया है।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें