जब बहने लगी फ्रेच वाइन की नदी, जानिए आखिर ऐसा हुआ क्यों?
जरा सोच के देखो बार में बिकने वाली महंगी वाइन की नदियां सड़कों पर बहती दिखें तो आप क्या करेंगे। ऐसा सच में हुआ है। फ्रेंच वाइन सड़कों पानी की तरह बह रही थी।
सोचिये क्या हो अगर बार में मिलने वाली फ्रेंच वाइन की नदियां सड़क पर बहती हुई दिखाई दे। शायद ऐसा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। लेकिन कुछ ऐसा हुआ है फ्रांस के शहर मोटपीलीयर में जहां वाइन निर्माताओं ने सस्ते निर्यात के विरोध में शहर की सड़कों पर 50 हजार लीटर रेड वाइन प्लॉन्क बहा दी।
दरअसल, प्लॉन्क एक तरह की सस्ती वाइन होती है जिसमें एल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है। प्रदर्शन के दौरान वाइन निर्माताओं ने टैंकरों में भरकर 50 हजार लीटर वाइन सड़कों पर बहा दी जिसके चलते रास्ते ही नहीं बल्कि बेसमेंट भी इससे भर गए।
पढ़ें- सलमान वाली जुड़वा देखी है, इनके साथ भी ऐसा ही है, एक को चोट लगती है तो दर्द दूसरे को होता है
बाद में क्रेव जो कि फ्रांस में वाइन से संबधित कई हमलों के लिए बदनाम है उसने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। सड़क पर बहती वाइन की खबर मिलते ही इमरजेंसी सर्विसेस को सूचित किया गया जिसने महज आधे घंटे में पूरी वाइन सड़क से साफ कर दी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार क्रेव सस्ती वाइन के फ्रेंच बाजार में निर्यात से नाराज है। इससे पहले भी फ्रांस में इस तरह का प्रदर्शन हुआ था जब किसानों ने खाने की गिरती कीमतों के खिलाफ विरोध करते हुए स्पेनिश वाइन से भरा टैंकर सड़क पर खाली कर दिया था।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें