Move to Jagran APP

डस्टबिन में डालेंगे कूड़ा तो मिलेगा मुफ्त वाई-फाई

कूड़े कचरे का सही तरीके से निस्तारण करने को लेकर कई लोग वास्तव में चिंतित हैं और वे इस दिशा में गंभीरता से काम भी कर रहे हैं। इसी क्रम में सार्थक पहल करते हुए मुंबई के दो उद्यमी प्रतीक अग्रवाल और राज देसाई ने एक अनोखा ट्रैश कैन (डस्टबिन)

By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 25 Feb 2016 01:46 PM (IST)
Hero Image
पर्यावरण संरक्षण, कूड़े कचरे का सही तरीके से निस्तारण करने को लेकर कई लोग वास्तव में चिंतित हैं और वे इस दिशा में गंभीरता से काम भी कर रहे हैं। इसी क्रम में सार्थक पहल करते हुए मुंबई के दो उद्यमी प्रतीक अग्रवाल और राज देसाई ने एक अनोखा ट्रैश कैन (डस्टबिन) तैयार किया है। यह स्मार्ट डस्टबिन वाई-फाई राउटर से लैस है। जो व्यक्ति यह आश्वस्त कर देगा कि वह अपना कचरा इसमें डाल रहा है वह इससे 15 मिनट मुफ्त वाई-फाई सेवा का इस्तेमाल कर पाएगा।

थिंकस्क्रीम

सामाजिक उद्यमिता के जरिये भारत को स्वच्छ बनाने के लिए दोनों उद्यमियों ने थिंकस्क्रीम नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया है। इसने छह स्मार्ट डस्टबिन बनाए। इन डस्टबिन को 2013 के म्यूजिक फेस्टीवल में लांच किया गया। यह एक उपयुक्त मौका था क्योंकि फेस्टिवल के दौरान लोगों को कनेक्टिविटी की जरूरत भी थी और यहां होने वाले कचरे को भी साफ करना था।

स्मार्ट डस्टबिन

-यह एक 1.3 मीटर ऊंचा डस्टबिन है और एलईडी स्क्रीन से लैस है

- जब कोई व्यक्ति इस डस्टबिन में कचरा डालता है इसकी स्क्रीन पर एक कोड आ जाता है

- इस कोड को डालकर यूजर 50 मीटर के दायरे में मुद्ब्रत वाई-फाई सेवा का इस्तेमाल कर सकता है

- इस डस्टबिन की उत्पादन लागत 1470 डॉलर यानी की करीब 1 लाख रुपये है।