जर्मनी में तैयार हुए ये खूबसूरत रोबोट जो आपस में करते हैं बातें
इन रोबोट्स को रिमोट के जरिये उड़ाया जाता है। कंपनी का दावा है कि उसके बनाये गये रोबोट-जैली फिश बहुत छोटी सी बैटरी का इस्तेमाल करती है, फिर भी ये तीन घंटे तक उड़ सकती है।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Sat, 07 Jan 2017 03:16 PM (IST)
जर्मनी में एक कंपनी ने ऐसे अनोखे रोबोट तैयार किए है जिन्हें परिंदों, तितलियों, पेंग्विन और मछलियों की शक्ल प्रदान की है। कंपनी इन रोबोट्स के कई वीडियो भी जारी कर चुकी है। इन वीडियो में समंदर में तैरने वाले पेंग्विन ऐसे दिखाई दे रहे हैं जैसे वह पानी में उड़ रहे हों। समुंदर पर तैरने वाली प्यारी सी जैली फिश भी कुछ ऐस ही आभास दे रही है।
सामान्य तितली से काफी बड़े आकार की ये तितलियां हवा में अपनी मनचाही दिशा में उड़ान भरती हैं। इन रोबोट्स को रिमोट के जरिये उड़ाया जाता है। कंपनी का दावा है कि उसके बनाये गये रोबोट-जैली फिश बहुत छोटी सी बैटरी का इस्तेमाल करती है, फिर भी ये तीन घंटे तक उड़ सकती है। जबकि रोबोट-तितलियां उड़ते हुए एक दूसरे को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल भेज कर बात भी कर सकती हैं। इस तकनीक की वजह से तितली हो या रोबोट-पेंग्विन-उड़ते हुए भी हवा में नही टकराते हैं इससे भविष्य में उडऩे वाले रोबोट्स के टकराने की आशंका पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।