Move to Jagran APP

क्या कभी देखें हैं फलों के आकार के बने ये अनोखे रंग-बिरंगे बस स्टॉप

जापान में बने ये बस स्टॉप वाकई अनोखे हैं। इनका आकार ऐसा है जो बच्चों को तो पसंद आता ही है साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों का मन भी मोह लेता है।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 02 Jan 2017 01:54 PM (IST)
Hero Image
बस का इंतजार करने के लिये बस स्टॉप तो हर जगह बने होते हैं, लेकिन जापान में बने ये बस स्टॉप वाकई अनोखे हैं। इनका आकार ऐसा है जो बच्चों को तो पसंद आता ही है साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों का मन भी मोह लेता है। जापान में कुछ ऐसे अनोखे डिजाइन वाले बस स्टॉप्स हैं, जिन्हें 1990 में ट्रेवल एक्सपो शो के दौरान आने वाले आगंतुकों के आकर्षण के लिए बनाया गया था।

फलों के आकार के बने ये बस स्टॉप देखने में काफी खूबसूरत हैं।

जापान में ऐसे लगभग 16 बस स्टॉप बने हुए हैं।

बिल्कुल अनोखे तरीके से बने ये बस स्टॉप पर्यटकों को भी खूब लुभाते हैं।

Read: आम की दावत उड़ाने निकला हाथी का परिवार, रहने के लिये कमरा भी बुक

जानिये क्यों अनोखा है ये गार्डन जिसमें रहती हैं 128 बिल्लियां