Move to Jagran APP

गहनों की हुई बौछार, टूट पड़े लोग

जरा सोचों अगर सड़क पर अचानक सोने, चांदी और मोतियों के बने गहनों की बौछार होने लगे तो आप क्या करेंगे। सुनने में यह शायद थोड़ा अटपटा लगे लेकिन उत्तर प्रदेश में बहराइच के बेगमपुर कस्बे में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 16 Jul 2015 11:11 AM (IST)
Hero Image
जरा सोचों अगर सड़क पर अचानक सोने, चांदी और मोतियों के बने गहनों की बौछार होने लगे तो आप क्या करेंगे। सुनने में यह शायद थोड़ा अटपटा लगे लेकिन उत्तर प्रदेश में बहराइच के बेगमपुर कस्बे में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

दरअसल हुआ यूं कि रूपईडीहा की ओर से एक बाइक पर दो युवक आ रहे थे। बाइक पर उन्होंने एक बोरी बांधी हुई थी जिसमें गहने भरे हुए थे।

इस बोरी का मुंह खुल गया और लगभग एक किलोमीटर तक इसमें से गहनों की बरसात होती रही। बस फिर क्या था। सड़क पर चल रहे लोगों की आंखें खुली की खुली रह गयी। लोग सड़क पर बिखरे गहने उठाने में इतने मशगूल हो गये कि सड़क ही जाम हो गयी।

पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये जेवरात किसके हैं और कहां ले जाए जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक कुछ लोगों ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश भी कि लेकिन उन्होंने बाइक की स्पीड और तेज कर दी। खबर मिलते ही वहां के थानाध्यक्ष डीपी कुशवाहा मौके पर पहुंचे। पुलिस को शक है कि ये जेवरात चोरी या तस्करी के भी हो सकते हैं।