Move to Jagran APP

ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें मिलेगी सरकारी नौकरी

ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करोगे तो सरकारी नौकरी मिलेगी ये हम नहीं सरकार कह रही है। एक ऐसा देश है जहां की सरकार ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए कहा है और ऑफर..

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2016 03:39 PM (IST)
Hero Image

दक्षिण कोरिया की सरकार ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के कई उपायों का एलान किया है। देश में गिरते जन्म दर से सरकार चिंतित है।

कोरियन हेराल्ड अखबार के मुताबिक प्रजनन संबंधी समस्या के इलाज के लिए सरकार आर्थिक मदद करेगी।सरकारी मदद सितंबर के महीने से मिलना शुरू होगी और इसके दायरे में सभी आय वर्ग के लोग आएंगे। अब तक सरकारी मदद केवल कम आय वाले दम्पति तक ही सीमित थी।

पढ़ें- ये है भारी भरकम बाइक जानिए किन चीजों से बनी है ये बाइक

लेकिन इस बदलाव के बाद अब इलाज के लिए हर कोई कम से कम क़रीब 60 हजार रुपये पाने का हकदार होगा।
1960 के दशक के बाद से दक्षिण कोरिया में जन्म दर में तेजी से गिरवाट दर्ज की गई है। हाल के वर्षों में सरकार ने करोड़ों डॉलर खर्च किए हैं लेकिन इसके बावजूद कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री जंग चिन यू का कहना है कि जन्म दर में गिरावट को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जानी चाहिए। इसके अलावा प्रजनन संबंधी उपचार करा रहे लोगों को अगले साल जुलाई से तीन दिन की अवैतनिक छुट्टी की गारंटी दी गई है।

पढ़ें- गाड़ी में चलते हो तो सीट बेल्ट लगाते ही होगे, इसका आविष्कार किसने किया ये पता नहीं होगा

दूसरा बच्चे के जन्म पर पिताओं को पितृत्व अवकाश भुगतान बढ़ाने का भी एलान किया गया है। अखबार के मुताबिक तीन या ज्यादा बच्चों वाले घरों को सार्वजनिक शिशु देखभाल की सुविधाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।

कोरिया टाइम्स के मुताबिक इस साल के पहले पांच महीनों में पिछले साल के इन्हीं महीनों की तुलना में जन्म दर 5.3 फ़ीसदी की कमी आई है। वहीं आलोचकों का कहना है कि समस्या पैसों की नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया की कॉर्पोरेट संस्कृति की है, जिसमें कर्मचारियों से घंटों काम करने की उम्मीद की जाती इस वजह से लोगों को लगता है कि वे बच्चों की देखभाल के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें