खरगोश की तर्ज पर आबादी वृद्धि की अपील
इस वीडियो के जरिए मंत्रालय की लोगों से अपील है कि वे स्वस्थ्य भोजन करें, व्यायाम करें और तनाव व अल्कोहल से दूर रहें।
वारसॉ (एजेंसी)। यूरोप के देश पोलैंड में इन दिनों खरगोश चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहां की सरकार लोगों को खरगोश के गुण अपनाने को कह रही है। खासतौर पर आबादी बढ़ाने का गुण। दरअसल सभी यूरोपीय देशों में से पोलैंड में शिशु जन्म दर बेहद कम है। साल-दर-साल घटती आबादी से चिंतित सरकार लोगों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करना चाहती थी।
ऐसे में सरकार ने लोगों को यह संदेश देने का बेहद रचनात्मक और शालीन तरीका खोज निकाला। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गाजर खाते खरगोश अपने बड़े परिवारों का राज बता रहे हैं। इस वीडियो के जरिए मंत्रालय की लोगों से अपील है कि वे स्वस्थ्य भोजन करें, व्यायाम करें और तनाव व अल्कोहल से दूर रहें। साथ ही यदि वे माता-पिता बनना चाहते हैं, तो खरगोशों के नक्शेकदम पर चलें।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के इस बच्चे के पीछे भी है आंखें! 180 डिग्री तक घुमा लेता है गर्दन