Move to Jagran APP

फूल पौधों का नही यह है बिल्लियों का अनोखा गार्डन

गुजरात के रहने वाले उपेंद्रभाई और उनकी पत्नी ने मिलकर एक ऐसा अनोखा गार्डन तैयार किया है जिसमें 128 प्रकार की बिल्लियों को रखा गया है। इस गार्डन को तैयार करने में 40 लाख रुपये की लागत आयी है।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 29 Dec 2016 11:48 AM (IST)
Hero Image
पेड़-पौधों और सुंदर फूलों से सजे गार्डन तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन गुजरात के गांधीधाम में रहने वाले एक ऐसा गार्डन तैयार किया है जिसकी आप कल्पना भी नही कर सकते।

गुजरात के रहने वाले उपेंद्रभाई और उनकी पत्नी ने मिलकर एक ऐसा अनोखा गार्डन तैयार किया है जिसमें 128 प्रकार की बिल्लियों को रखा गया है। इस गार्डन को तैयार करने में 40 लाख रुपये की लागत आयी है।

आजतक.कॉमके अनुसार पेशे से शिपिंग व्यापारी उपेंद्रभाई की बेटी की कुछ वर्ष पहले सांप के काटने से मौत हो गयी थी। बेटी की मृत्यु के बाद बेटी के जन्मदिन पर जब उपेंद्रभाई केक लाये तो केक को एक बिल्ली आकर खा गई। उसी दिन से उपेंद्रभाई और उनकी पत्नी ने बिल्लियों को पालना शुरु कर दिया अब ये 128 बिल्लियां उनके साथ ही रहती हैं। बिल्लियों को किसी प्रकार का कष्टï न हो इसके लिये उनके कमरे में एसी की व्यवस्था भी की गयी है।

READ: ये क्या यहां बिल्लियों को मिल रही है सरकारी नौकरी

बिल्ली ने बुलाया मालकिन को मम्मा!

ट्रेन में अकेले यात्रा करती है ये बिल्ली