बच्चे को जन्म देने के बाद आखिर क्यों निराश हो गयी ये मां
अभी कुछ माह पहले एक ऐसे ही बच्चे ने जन्म लिया जिसके शरीर पर भालू की तरह काले बाल थे। अपनी कोख से ऐसे बच्चे को जन्म देकर उस बच्चे की मां थोड़ी देर के लिए जरूर निराश हुई
By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 10 Jul 2017 01:59 PM (IST)
हर मां का सपना होता है कि उसकी कोख से जन्म लेना वाला बच्चा सुंदर और स्वस्थ हो। लेकिन कभी-कभी बच्चों में कुछ शारिरिक विसंगतियां भी देखी जाती हैं। अभी कुछ माह पहले एक ऐसे ही बच्चे ने जन्म लिया जिसके शरीर पर भालू की तरह काले बाल थे। अपनी कोख से ऐसे बच्चे को जन्म देकर उस बच्चे की मां थोड़ी देर के लिए जरूर निराश हुई लेकिन मां तो मां होती है बच्चा चाहे कैसे भी हो लेकिन मां के प्रेम में कोई कमी नही आती।
आइये आपको बताते हैं इस बच्चे की मां मनीषा संभाजी राउत के बारे में, जब मनीषा मां बनने वाली थी तो उनके मन में हर गर्भवती महिला की तरह अपने बच्चे को लेकर हजारों सपने थे। उनका पूरा परिवार, आस लगाये बैठा था कि बच्चा कैसा होगा, किस पर जाएगा आदि। लेकिन जब मनीषा की कोख में बच्चे का सुख आया तो उसने पाया कि उसने अपनी संतान को विरासत में अपने वेयरवोल्फ जीन को ही दे दिया। दरअसल, इस जीन में पूरे शरीर पर बालों का विकास, मानवीय रूप से नहीं होता है बल्कि शरीर में भालू की तरह बाल होते हैं और ऐसा शरीर के हर अंग में होता है।
दरअसल, मनीषा भी इसी वेयरवोल्फ जीन से ग्रसित हैं। यहां तक कि उनकी बहन को भी यही बीमारी थी। हालांकि, इस बीमारी से कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन शरीर पर अनचाहे बालों की तादाद भयानक होती है।
ये एक लाइलाज बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। मनीषा और उसकी बहनें, अपने शरीर पर बालों को हेयर रिमूवल क्रीम से हटाती हैं। इसके लिए उन्हें काफी समय और क्रीम लग जाती है। मनीषा और उसकी बहन जब छोटे थे तो उन्हें हमेशा भालू, बंदर, भूत आदि कहकर चिढ़ाया जाता था। इसे लेकर मनीषा चिंतित हैं कि कहीं उनके बच्चे को भी इसी तरह परेशान न किया जाएं। Source: boldsky.comयह भी पढ़ें:भैंस के इस बच्चे को देख हर कोई रह गया दंग
चीन में जन्मे इस बच्चे की है 31 उंगलियां, पीडि़त है अजीबोगरीब बीमारी से
चीन में जन्मे इस बच्चे की है 31 उंगलियां, पीडि़त है अजीबोगरीब बीमारी से