Move to Jagran APP

बच्चे के रोने से टूटी अस्पताल कर्मचारी की नींद तो गुस्से में मासूम का किया ये हाल

रात के वक्त आईसीयू में एक पुरुष कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई। देर रात बच्चा अचानक बहुत रोने लगा। बच्चे के रोने की वजह से कर्मचारी की नींद टूट गई।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 07 Feb 2017 12:40 PM (IST)
Hero Image
बच्चे के रोने से टूटी अस्पताल कर्मचारी की नींद तो गुस्से में मासूम का किया ये हाल
उत्तराखंड में एक अस्पताल के अंदर होने वाली एक घिनौनी करतूत कैमरे में कैद होने के कारण सबके सामने आयी है। इस निजी अस्पताल के कर्मचारी ने जो किया उसे सुनकर किसी का भी खून खौल उठेगा।

कर्मचारी की ये घिनौनी करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूत्रों के मुताबिक रूड़की की रहने वाली एक महिला ने वहां के एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण बच्चे को डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में एडमिट कर दिया। रात के वक्त आईसीयू में एक पुरुष कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई। देर रात बच्चा अचानक बहुत रोने लगा। बच्चे के रोने की वजह से कर्मचारी की नींद टूट गई। पहली बार कर्मचारी ने उसे पीठ के बल सुलाकर थपथपा दिया, जिसके बाद बच्चा सो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वो फिर से रोने लगा। इस बात से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी खीज गया और उसने गुस्से में आकर तीन दिन के मासूम का पैर हाथ से मरोड़कर तोड़ दिया।

पैर टूटने के बाद बच्चा दर्द से बुरी तरह कराहते हुए लगातार रोने लगा। जब कर्मचारी से वो बच्चा नही संभला तो उसने फौरन डॉक्टर को इसकी सूचना दी, लेकिन बच्चा उससे भी काबू में नहीं आया। इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे के माता-पिता को सूचित किया और बच्चे को फौरन देहरादून केअस्पताल ले जाने की बात कही। देहरादूनअस्पताल में उन्हें पता चला कि उसके मासूम बच्चे का पैर तोड़ा गया था। इस बात से नाराज पिता ने रुड़की जाकर अस्पताल से इसकी शिकायत की, लेकिन वहां उसकी बात किसी ने नही सुनी। इसके बाद पीडि़त बच्चे के माता-पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू की तो सीसीटीवी ने सारी पोल खोलकर रख दी।

यह भी पढ़ें: बिना किसी प्रसव पीड़ा के नींद में मां ने दिया बच्चे को जन्म

छ: सप्ताह के इस बच्चे को मां ने पिलायी वोदका, आखिर क्या है सच्चाई