Move to Jagran APP

औरत और मर्द की बनावट वाली जड़ें, आखिर क्या है रहस्य इस चीनी पौधे का

फ्लीसफ्लावर नाम के इस पौधे की जड़ों की खासियत है कि यह पूर्णत: विकसित हो जाती है और जब इसकी खुदाई की जाती है तो उसका आकार किसी इन्सान के पुतले जैसा होता है।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 05 Jan 2017 09:40 AM (IST)
Hero Image
चीन में एक खास किस्म के पौधे की जड़े बिल्कुल इंसानी आकृति जैसी होती हैं। अपनी इस खासियत के कारण यहां यह पौधा काफी मशहूर है। महिला और पुरुष की आकृति वाली इन खास जड़ों के कारण ये पौधा दूसरे पौधों से भिन्न है।

फ्लीसफ्लावर नाम के इस पौधे की जड़ों की खासियत है कि यह पूर्णत: विकसित हो जाती है और जब इसकी खुदाई की जाती है तो उसका आकार किसी इन्सान के पुतले जैसा होता है। यही नहीं इसके लक्षण देखकर औरत या मर्द तक का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। चीन में इस पौधे की बहुत मांग है। इसका प्रयोग दवाइयां बनाने के लिये किया जाता है।

राजस्थान पत्रिका के अनुसार भारत के पुराने आयुर्वेदिक नुस्खों की तरह चीन में भी ये आयुर्वेदिक नुस्खे काफी लोकप्रिय हैं। फ्लीसफ्लावर की जड़ें मुख्य रूप से किडनी की बीमारी में रामबाण दवा का काम करती हैं। इसके अलावा झड़ते बालों, कमजोर हड्डियों की बीमारी में भी यह पौधा काफी फायदेमंद है। इस पौधों की जड़ों को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है कि कैसे इन जड़ों की आकृति औरत और मर्द के शारिरिक चिह्नïों से युक्त होती है हालांकि इसकी ठोस वजह अभी तक किसी को मालूम नही हुई है। चीन के अलावा विदेशों में भी इस पौधे की मांग बहुत बढ़ गयी है।

READ: हाथियों के डर से यहां पेड़ों पर रह रहे हैं लोग

इस गांव में नही निकलता था सूरज तो गांव वालों ने बना डाला नया सूरज