यहां होती है बर्फीले पानी में तैरने की ये अनोखी प्रतियोगिता
म्यूनिख के पास एक झील में हर साल आइस किंग नाम से तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 16 Mar 2017 03:10 PM (IST)
बर्लिन, एजेंसी। सर्दियों में जहां लोग गर्म पानी से नहाने के लिए भी दो बार सोचते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग हैं, जो बर्फीले पानी में भी डुबकियां लगाने की हिम्मत रखते हैं। ऐसे ही कुछ लोग म्यूनिख के पास स्थित चार डिग्री सेल्सियस तापमान में झील में तैराकी कर रहे हैं।
दरअसल यहां की एक झील में हर साल आइस किंग नाम से तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसमें भाग लेने वाले लोगों को तैराकी की विभिन्न पद्धतियों में 50 मीटर तैरकर अपनी योग्यता साबित करनी होती है। आप सोच रहे होंगे कि इस प्रतियोगिता में दो-चार लोग ही भाग लेते होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। इस प्रतियोगिता को लेकर वहां के युवा पूरे साल उत्साहित रहते हैं।
लोग अनोखी पोशाक पहनकर आते हैं और दोस्तों के साथ ठंडे पानी का मजा लेते हैं। इस साल भी 30 युवाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।