Move to Jagran APP

अगर आपको भी चाहिए JIO की सिम तो सिर्फ एक यूनिट खून देकर ले सकते हैं, जानिए कैसे?

अगर आप अभी भी रिलायंस की जियो सिम से अभी भी महरूम है तो आपके पास एक मौका और है ये सिम लेने का। इसको पाने के लिए आपको सिर्फ एक यूनिट ब्लड देना होगा। कहां ये इस खबर में पढ़ें।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Wed, 28 Sep 2016 11:38 AM (IST)
Hero Image

खून का दान, महादान माना जाता है। जरूरतमंद मरीजों के लिए ये खून जीवनदान से कम नहीं होता। वैसे स्वेच्छा से खून दान करने वालों की कमी नहीं है लेकिन गाजियाबाद में रोटरी क्लब ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला है। लोगों को खून के बदले ऐक्टिवेटेड JIO सिम दिया जा रहा है।

ऐक्टिवेटेड JIO सिम देने का हुआ ऐलान
गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में रक्तदान के लिए मंगलवार को कैंप लगाया गया। साथ ही ये एलान किया गया कि जो कोई एक यूनिट रक्त दान देगा उसे JIO सिमकार्ड एक्टिवेट कर मुफ्त में दिया जाएगा। जैसे ही इस ऑफर की जानकारी मिली कैंप में खून दान करने वालों की लंबी लाइन लग गई।

पढ़ें- डोमिनोज का पिज्जा ऑर्डर किया, हुआ कुछ ऐसा कि पूरे साल का पिज्जा फ्री मिलेगा

JIO सिम में मिल रहे हैं तमाम ऑफर

JIO सिम में इस साल 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड 4G समेत अनेक सुविधाएं फ्री होने से लोगों के बीच इसे पाने की होड़ लगी है। कैंप में खून दान करने आने वालों को आधार कार्ड, 4G मोबाइल फोन और अपना फोटो साथ लाने के लिए कहा गया है। सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी के कर्मचारी कैंप में मौजूद रहकर लोगों को सिम एक्टिवेट करके दे रहे हैं।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें