इंसान तो इंसान ये बैल भी है समलैंगिक!
आपने गे लोगों के बारे में तो खूब सुना होगा देखा भी होगा, लेकिन कभी आपने किसी जानवर के बारे में सुना है कि वो भी गे है...ये अपनी तरह का अनोखा मामला है, जानिए इसके बारे में।
भारत समेत बहुत सारे देशों में समलैंगिकता एक बहुत बड़ा बहस का मुद्दा है, कहीं इसे आसानी से स्वीकार कर लिया जाता है तो कहीं इसे हीन दृष्टि से देखा जाता है। लेकिन अभी तक लोगों को इंसानों के समलैंगिक होने की कहानियां सुनने को मिलती थीं लेकिन आयरलैंड में एक बैल के समलैंगिक होने का मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
इस बात का खुलासा किया था बैल के मालिक सैम सिमोन ने, जिनकी इस साल मार्च में कैंसर के कारण मौत हो गई थी, मरने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उसके बैल को गायों में कोई दिलचस्पी नहीं है।
पढ़ें- इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी, गर्ल्स कॉलेज में है सुरंग और इसमें है कोई....
वो तो गायों से दूर ही भागता है और हमेशा बैलों के झुंड में खड़ा रहता है। इसी वजह से ही उसके पहले मालिक ने उसे कसाई के हाथों बेच दिया था लेकिन हट्टे-कट्टे बैल को देखकर सैम सिमोन का दिल पिघल गया और उसने उसे खरीद लिया।
पढ़ें- आपको पता नहीं होगा लेकिन रीढ़ की हड्डी में होता है छोटा दिमाग !
सैम सिमोन ने कहा कि बैल को गायों में कोई रूचि नहीं है और ना ही वो उनके साथ संबंध बनाता है बल्कि वो बैलों के साथ रहने में ही ज्यादा रुचि लेता है लेकिन केवल इसी कारण उसे कसाई के हाथों बेच देना गलता था, इसलिए मैंने इसे खरीद लिया था।
हालांकि बैल का इलाज कर रहे हिलसाइड ऐनिमल सेंचुरी के संस्थापक संस्थापक वेंडी वेलेंटाइन ने कहा कि वो गे नहीं है क्योंकि वो गायों की तरह सामान्य ही व्यवहार कर रहा है लेकिन उसका उनके साथ संबंध नहीं बनाना और बैलों के साथ खुश रहना यह एक सोचनीय विषय है। बैल काफी स्वस्थ है लेकिन वो ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है, इस पर हम मंथन कर रहे हैं।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें