Move to Jagran APP

इस फोटो को खींचने के बाद जर्नलिस्ट ने कर लिया था सुसाइड, जानिए क्यों?

मशहूर फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर ने एक फोटो क्लिक की थी और उस फोटो ने उन्हें इतना दर्द दिया कि उन्होंने सुसाइड कर ली, जानिए आखिर ऐसा क्या था इस फोटो में।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Tue, 07 Jun 2016 08:05 PM (IST)
Hero Image

कई बार आपकी जिंदगी में ऐसे लम्हें आते हैं, जिन्हें आप काफी कोशिश करने के बाद भी नहीं भूल पाते। ऐसा ही कुछ हुआ मशहूर फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर के साथ।

इस दक्षिण अफ्रीकी फोटो जर्नलिस्ट ने मार्च 1993 में साउथ सूडान जाकर फोटोशूट किया। लेकिन, यह फोटोशूट उनकी जिंदगी का अंतिम दर्दनाक फोटोशूट साबित हुआ। इस फोटोशूट के दौरान केविन कार्टर ने ऐसे दर्दनाक मंजर देखे जिन्होंने उन्हें इतना दुखी कर दिया कि तीन माह बाद ही उन्होंने सुसाइड कर लिया।

आपके सामने जो फोटो दिख रही है उसने केविन को पुलित्जर अवार्ड जिताया। इस अवार्ड को जीतने के तीन माह बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनसे जुड़े लोगों का मानना था कि उन्होंने ऐसा इस फोटो को देखकर किया।

पढ़ें- जानिए पेन के कैप में छेद क्यों होता है, जानकर चौंक जाएंगे आप

पढ़ें- इस कब्र से आती है आवाज, 'जिंदा हूं मैं मुझे बाहर निकालो'

यह फोटो साउथ सूडान में भुखमरी से जूझ रही एक बच्ची की है। यह बच्ची पूरी तरह मरने की कगार पर थी और एक गिद्ध उसका पीछा कर रहा था। केविन ने लिखा कि उन्होंने 20 मिनट तक उस गिद्ध के वहां से उड़ने का इंतजार किया और जब वो नहीं उड़ा तो उन्होंने ये फोटोग्राफ क्लिक किया।

पढ़ें- भयंकर गर्मी से इतना हुआ परेशान कि सूर्य देव के खिलाफ ही पुलिस में कर दी शिकायत

केविन ने न सिर्फ ये अवॉर्ड विनिंग फोटो क्लिक किया बल्कि और भी कई दर्दनाक मंजर अपने कैमरे में कैद किए हैं। हालांकि वह इस दर्दनाक मंजर से नहीं उबर सके और उनकी मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया।

रोचक रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें