Move to Jagran APP

पिता के इंटरव्यू में बच्चे बन गए स्टार

दक्षिण कोरिया की पुसान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रॉबर्ट कैली के साथ। उनके लाइव इंटरव्यू में गलती से उनका पूरा परिवार शामिल हो गया।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 15 Mar 2017 09:07 AM (IST)
Hero Image
पिता के इंटरव्यू में बच्चे बन गए स्टार
सियोल, एजेंसी। लाइव इंटरनेट के जरिए जब भी कोई इंटरव्यू या चर्चा को अंजाम दिया जाता है तो कोई न कोई चूक हो ही जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ दक्षिण कोरिया की पुसान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रॉबर्ट कैली के साथ। उनके लाइव इंटरव्यू में गलती से उनका पूरा परिवार शामिल हो गया।
हुआ कुछ यूं कि जब वे एक अहम मसले पर बीबीसी से चर्चा कर रहे थे तो उनके दोनों बच्चों को लगा कि वे उनकी दादी से बात कर रहे हैं। यह सोचकर दोनों बच्चे नाचते-गाते हुए कमरे में आ गए और पिता के साथ खड़े हो गए। इतने में बच्चों की मां भागते हुए आईं और बच्चों को कमरे से बाहर ले गईं। लेकिन इतनी देर में पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। आजकल यह दोनों बच्चे इंटरनेट पर स्टार बन गए हैं।