Move to Jagran APP

पाकिस्तान में चूहे को मारे और ईनाम में पाओ 25 रुपये...

अगर आपको कहीं चूहा दिख जाए तो उसे मार दीजिए क्योंकि इस पर आपको 25 रुपये का इनाम मिलेगा ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ऐसा पाकिस्तान कह रहा है...जानिए

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Wed, 11 May 2016 05:05 PM (IST)

ये पाकिस्तान भी ना अजीब देश है। पाकिस्तान में एक चूहा मारो और ईनाम में 25 रुपये पाओ। ये अजीब सा ऑफर वहां की सरकार ने निकाला। जी हां यह बात बिल्कुल सच है। दरअसल, कुछ समय पहले ही एक शिशु की मौत चूहे के काटने से हो गई थी जिसके बाद पेशावर के प्रशासन ने चूहों का आतंक खत्म करने के लिए एक योजना बनाई।

पढ़ें- रोमांचक जगह जाने से पहले इस वीडियो को एक बार जरूर देख लें
इस योजना के तहत, एक चूहे को मारने पर 25 रूपए का इनाम देने की घोषणा की। सरकार ने तय किया है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए आम लोगों को शामिल किया जाए और हर चूहे को मारने पर प्रोत्साहन के तौर पर 25 रूपए दिए जाएं।

पढ़ें- नशे में चूर रहने वाले इंसान ने किया ऐसा कारनामा कि...
पेशावर के जिला नाजिम मुहम्मद आसिम ने बड़े चूहों के आतंक से निबटने के उपायों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलायी थी। ये बड़े चूहे न केवल स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा करते हैं बल्कि लोगों पर हमला कर और उन्हें काटकर नुकसान पहुंचाते हैं।

पढ़ें- मिलिए इस बच्चे से जिसके ऑटो में सलमान से संजय तक कर चुके हैं सफर, मुंबई जाना तो...
शहर का पानी एवं सफाई सेवा विभाग चार कस्बों में कुछ ऐसे केंद्र स्थापित करेगा जहां मारे गए चूहे इकट्ठा किये जाएंगे और उन्हें मारने वालों को इनाम दिया जाएगा। इसके लिए घर घर चूहों को मारने वाली दवा वितरित की जाएगी। मोबाइल सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। ये बड़े चूहे 22-30 सेंटीमीटर तक के हैं।

रोचक, रोमांटक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें