Move to Jagran APP

सेल्फी तो आपने बहुत ली होंगी लेकिन इसके बारे में ये बात नहीं जानते होंगे

आते-जाते, खेलते-कूदते, मौज-मस्ती करते ना जाने कितने ही बार आप सेल्फी लेते होंगे लेकिन कभी आपने सोचा है कि इस सेल्फी को सेल्फी का नाम और पहली सेल्फी किसने ली थी, नहीं तो यहां जानें...

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Tue, 03 May 2016 04:18 PM (IST)
Hero Image

जब भी आप सेल्फी लेते होंगे तो आपके मन में एक खयाल जरूर आता होगा कि सेल्फी की शुरूआत किसने की या दुनिया की पहली सेल्फी किसने ली होगी, फिर मन में आता होगा कि अमां जाने दो यार! हमें क्या हमें तो सेल्फी लेने से मतलब है...फिर भी आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताएंगे कि दुनिया की पहली सेल्फी किसने ली थी।

पढ़ें- प्यार में धोखा खाए बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की बीच सड़क पर उतार दी अंडर गार्मेंट

ऐसा इसलिए भी कि कहीं आप सेल्फी ले रहे हों और किसी ने पूछ लिया कि पहली सेल्फी किसने ली तो आप जवाब नहीं दे पाएंगे...इसलिए जानकारी तो होनी ही चाहिए। तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं उस शख्स के बारे में जिसने पहली सेल्फी ली थी।

पढ़ें- शराब और मौज मस्ती के नशे में चूर एक स्टूडेंट ने पुलिस से किया फ्लर्ट, लेकिन...

दुनिया की पहली सेल्फी साल 1839 में ली गई थी जो एक फोटो डेवलप करने वाले शख्स ने ली थी। इनका नाम था 'रॉबर्ट कॉर्नेलिअस' जो फिडाडेल्फिया के रहने वाले थे। अब आप सोच रहे होंगे कि उस जमाने में सेल्फी कैसे ले ली ये तो हाल फिलहाल में ट्रेंड हुई है।

पढ़ें- शोहरत पाने के लिए क्या क्या करते हैं लोग, चलती कार में इस लड़की ने की अश्लील हरकत

तो हुआ ऐसा कि इस सेल्फी को लेने के लिए उन्होंने कैमरे को आईने के सामने ऐसे रखा कि उनकी छवि कैमरे में दिखने लग गई और इस तरह से पहली सेल्फी इजात हो गई। है ना काम की खबर।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें