नशे में चूर रहने वाले इंसान ने किया ऐसा कारनामा कि...
नशे में डूबे रहने वाले इंसान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। यकीन नहीं होता तो खबर पढ़ लें।
शराब की लत से परेशान लोगों के लिए यह खबर बहुत काम की है। क्या कोई कल्पना कर सकता है कि जो शख्स 12 साल तक शराब में डूबा रहा और लगभग मौत के मुंह में चला गया हो, उसे नई जिंदगी मिली हो।
पढ़ें- अच्छा...तो इसलिए आपके दोस्त मैसेज का रिप्लाई नहीं करते
रेडिट यूजर मीटो के साथ ऐसा ही हुआ। शराब छोड़ने के बाद जिंदगी जो बदलाव आए, मीटो ने उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया है।मीटो ने अपनी बुरी हालत देखते हुए शराब छोड़ दी और अब उसने अपने बदलाव की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की हैं। वह कहता है 'मैं सप्ताहभर में बीयर के तीन केस पी जाता था। मैंने इसे दर्जनों बार छोड़ने की कोशिश की थी। मेरी हालत बद से बदतर हो गई और मैं बीमार रहने लगा।'
पढ़ें- गोवा में आप मस्ती करने जाते हैं लेकिन वहां पर भूतों का डेरा भी है
पढ़ें- Google पर सर्च करने पर भी आपको इन बातों का पता नहीं चलेगा, तो जानिए...
नशा छोड़ने के तीन महीने बाद मैंने रनिंग भी शुरू की जिससे वजन कम करने में मदद मिली। चार महीने पहले एक पोस्ट में उन्होंने कहा था '12 सालों तक हर दिन शराब पीने से मैं लगभग मौत के मुंह में पहुंच गया था। आज नशा छोड़े हुए एक साल हो गया। मैंने इस प्रक्रिया में लगभग 36 किलो वजन कम किया।'
पढ़ें- अपनी कार पर 19 लाख रुपए खर्च कर ये लड़की बनी आकर्षण का केन्द्र
पढ़ें- गजब! नौ साल की बच्ची है रिपोर्टर, खुद निकालती है अखबार
12 महीने में 35 से ज्यादा किलो वजन कम कर लिया और इसे तस्वीरों में देखा जा सकता है। नशा छोड़ने के छह महीने बाद उन्होंने रेडिट पर पोस्ट किया 'मैंने पहले भी कई बार छोड़ने की कोशिश की थी। मैं बार-बार अपना कमिटमेंट तोड़ देता था लेकिन इस बार मैंने वाकई कमिटमेंट पूरा किया।'
पढ़ें- आत्महत्या करने के लिए 11वीं मंजिल से कूदा युवक, फिर भी बच गई जान
उसके पोस्ट पर एक व्यक्ति ने लिखा 'तुम वाकई ज्यादा युवा और फिट नजर आ रहे हो। वहीं किसी ने लिखा 'तुम 15 साल ज्यादा युवा लग रहे हो।'
पढ़ें- कुछ तो हुआ है तभी हंगामा हुआ हैः बिल्ली की आंखों ने मचाया इंटरनेट की दुनिया में तहलका
जो भी व्यक्ति शराब छोड़ना चाहता है उसके लिए वह सलाह देते हैं ' एक समय पर एक बार। छोटे-छोटे लक्ष्य बनाओं। एक्सरसाइज करो और अच्छा खाओ। याद रखो कि आप क्यों नहीं शराब पी रहे हैं। आपने घर या अपार्टमेंट में एल्कोहल मत रखो। अगर आप फिर नशा करते हैं, तो फिर धूल झाड़ें और फिर अपने पैरों पर खड़े हो जाए। अगर मैं कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हैं।'
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें