Move to Jagran APP

यहां बीवी की बगल में बैठना है मना

अगर पाकिस्तान के मैकडोनल्ड आउटलेट में आप अपने पत्नी के साथ बैठ गये तो वहां के मैनेजर आपको वहां से उठा देंगे। उनका मानना है कि इससे इस्लामिक फैमिली मूल्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जी हां, पाकिस्तान में मैकडोनल्ड के एक आउटलेट में गये नोमन अंसारी ने बताया कि वह अपने

By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2015 12:23 PM (IST)
Hero Image
अगर पाकिस्तान के मैकडोनल्ड आउटलेट में आप अपने पत्नी के साथ बैठ गये तो वहां के मैनेजर आपको वहां से उठा देंगे। उनका मानना है कि इससे इस्लामिक फैमिली मूल्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

जी हां, पाकिस्तान में मैकडोनल्ड के एक आउटलेट में गये नोमन अंसारी ने बताया कि वह अपने कुछ मित्रों और पत्नी के साथ मैकडोनल्ड गये थे। अंसारी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के बराबर में ही बैठ गया और उसके कंधे पर हाथ रख लिया। तभी मैकडोनल्ड का एक कर्मचारी आया और अंसारी को उठकर सामने वाली कुर्सी पर बैठने को कहा। इस पर अंसारी ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ क्यों नही बैठ सकता तो मैनेजर ने कहा कि यह फैमिली रेस्त्रां है। इस पर अंसारी ने कहा कि हम शादीशुदा है लेकिन इसके बाद भी उन्हें साथ बैठने की अनुमति नही मिली।

ये कैसी परीक्षा! लड़कियों के ब्रा पहनने पर रोक

पत्नी की सहमति से की गर्लफ्रेंड से शादी

अंसारी ने बताया कि इसमें कर्मचारियों की कोई गलती नहीं है। यह यहां कि मैनेजमेंट का फैसला है क्योंकि कपल्स के साथ बैठने से मैकडोनल्ड के इस्लामी पारिवारिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इस गांव में रहते हैं सिर्फ दो लोग