Move to Jagran APP

वजन 435 किग्रा. इस शख्स की डाइट सुन हैरान रह जाएंगे आप

पाकिस्तान में रहने वाले अरबाब खीजर हयात का वजन 435 किलो है और उम्र मात्र 25 साल। तो आइये आपको बताते हैं और क्या-क्या खासियत हैं इस शख्स की।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 18 Jan 2017 10:01 AM (IST)
Hero Image
वजन 435 किग्रा. इस शख्स की डाइट सुन हैरान रह जाएंगे आप
आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जो खुद को दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान मानता है। पाकिस्तान में रहने वाले अरबाब खीजर हयात का वजन 435 किलो है और उम्र मात्र 25 साल। तो आइये आपको बताते हैं और क्या-क्या खासियत हैं इस शख्स की।

इतने अधिक वजन और खास डाइट के कारण इस शख्स को पाकिस्तान का हल्क कहा जाता है। अरबाब सिर्फ नाश्ते में ही 36 अंडे, करीब 4 किलो मीट और 5 लीटर दूध पी जाते हैं।लेकिन अरबाब को अपने वजन से कोई परेशानी नही है वह अपने बढ़ते वजन को अपनी ताकत मानता है और अब वेट लिफ्टिंग चैंपियन बनना चाहता है।

ताज्जुब की बात तो ये है कि इतना अधिक वजन के बाद भी अरबाब पूरी तरह स्वस्थ है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नही है।

यह भी पढ़ें: इस खूबसूरत लड़की को मारने पर है 10 लाख डॉलर का इनाम

इस शख्स के हैं 800 बच्चे, हर हफ्ते बनता हैं एक नये बच्चे का पिता