Move to Jagran APP

ये हैं भारत के सबसे युवा चांसलर दिलीप के नायर

देश में युवाओं को प्रेरित करने वाले दिलीप के नायर आज देश के सबसे युवा चांसलर हैं। उनको नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर टेक्निकल यूनिवर्सिटी का चांसलर बनाया गया है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sat, 24 Sep 2016 12:53 PM (IST)
Hero Image

किसी यूनिवर्सिटी का चांसलर बनने में इंसान को सालों साल लग जाते हैं लेकिन दिलीप के नायर ने इस बात झुठला दिया है। उन्होंने ये साबित कर दिया है कि अगर इंसान मेहनत और लगन से अपना काम करे तो उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

दिलीप की कड़ी मेहनत, दृढ़ता और साहस ने उन्हें भारत का सबसे युवा चांसलर बना दिया है। वो नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर बने हैं। इस बारे में उन्होंने एनआई से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस खिताब को पाकर बहुत खुशी हो रही है साथ ही साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी आ गई है। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि मौजूदा सिस्टम में काम करना थोड़ा मुश्किल जरूर है।

पढ़ें- क्यों होती है बर्फबारी और बर्फ का रंग सफेद क्यों होता है?

कौन हैं दिलीप के नायर

दिलीप का जन्म केरल राज्य के तिरूर शहर में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 24 साल की उम्र में की। अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद दिलीप ने पुणे में खुद के संस्थान की शुरूआत की जिसे आईआईएमटी के नाम से जाना जाता है। दिलीप नायर के कदम यहीं नहीं रुके वो धीरे-धीरे कई शिक्षा संस्थानों से जुड़े जिनमें इग्नू जैसी मशहूर ओपन यूनिवर्सिटी शामिल है।

शिक्षा क्षेत्र में अब उनके पास लगभग 12 साल का अनुभव है। नायर का कहना है कि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत अपने घर से ही एक कंसल्टेंट के तौर पर की थी।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें