बार रे बाप! यहां लोग एक-दूसरे की बीवियों को ही चोरी कर लेते हैं, जानिए फिर क्या होता है?
शायद आपको सुनकर ये अजीब लगे लेकिन ये सच बात है एक देश ऐसा है जहां पर लोग एक-दूसरे की बीवियों को चोरी कर लेते हैं फिर ये लोग करते हैं ये काम...
दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां पर शादी-समारोह को लेकर कई तरह के रीति रिवाज देखने को मिलते हैं। आदिवासी समाज में शादी के रीति रिवाज काफी अलग होते हैं, लेकिन पश्चिमी अफ्रीका की वोदाब्बे जनजाति में शादी की रस्म तो आपको बेहद हैरान कर सकती है।
आपको बता दें कि यहां पर एक-दूसरे की बीवियों को चुराकर शादी करने की अजीब परंपरा है।दुनिया की हर जनजाति का अपना-अपना रिवाज होता है। इनमें काफी रिवाज और रस्में होती हैं। इस रिवाज में यह भी बताया गया है कि इंसान की पहली शादी तो घरवालों की मर्जी से होती है, लेकिन दूसरी शादी उन्हें किसी की पत्नी चुराकर करनी होती है।
पढ़ें- ये कुत्ते चलती गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं, नहीं पता तो यहां मिलेगा जवाब?
पढ़ें- Warning: भूतों पर यकीन नहीं करते तो इस वीडियो को देखने के बाद करने लग जाएंगे!
इस जनजाति में हर साल गेरेवोल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर लड़के तैयार होकर अपने चेहरे को रंगों से रंग लेते हैं और दूसरे की पत्नी को सामूहिक आयोजन में डांस और अलग-अलग तरह की क्रिया कलाप करके रिझाने की कोशिश करते हैं।इस दौरान यह भी ख्याल रखा जाता है कि पति को इस बात की जानकारी बिल्कुल ना हो।
महिला के मान जाने पर दोनों वहां से भाग जाते हैं और समुदाय के लोग फिर उनकी शादी करवा देते हैं। इस तरह की शादी को दक्षिणी अफ्रीका में लव मैरेज का नाम देकर स्वीकार कर लिया जाता है।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें