Move to Jagran APP

हवाई सफर के शौकीनों के लिए शुरू हुई है स्पेशल फ्लाइट, किराया मत पूछो भाई!

लग्जरी टाइप की जिंदगी जीने के लिए लोग ना जाने कितने पैसे खर्च कर देते हैं। ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो इस टाइप की जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं ऐसे ही लोगों के लिए....

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Thu, 05 May 2016 04:32 PM (IST)
Hero Image

अब तक आपने हवाई सफर बहुत किया होगा, बहुत सी महंगी फ्लाइट में भी बैठे होंगे लेकिन आज हम जिस फ्लाइट के बारे में बताने जा रहे हैं वो इन सभी फ्लाइट्स से अलग है। आप सोचेंगे कि ऐसा क्या है इस फ्लाइट में जो इसे सबसे अलग बनाती है। भाई इस फ्लाइट की खासियत ही ऐसी है कि आप भी कहेंगे कि यार एक बार तो इस फ्लाइट में सफर करना बनता है।

पढ़ें- अपने आप को मर्द कहते हो तो इस खबर के बाद शायद नहीं कहोगे...

पढ़ें- 'पाकिस्तान में सेक्स पर बात करने पर पाबंदी है लेकिन पॉर्न फिल्में खूब देखते हैं लोग'

फोटो देखा आपने अब इसी फोटो से अंदाजा तो लग ही गया होगा कि इस फ्लाइट में और क्या क्या सुविधाएं होगीं और इसका किराया तो मत पूछो भाई...ऐसे ही नहीं इसे दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट कहा जा रहा है।

पढ़ें- देश में एक प्रदेश ऐसा भी...जहां सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खाना बनाना है जुर्म

यूएई की एयरलाइन्स एत्तिहाद एअरवेज ने मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट सर्विस शुरू की है। यह फ्लाइट रोजाना मुंबई से अबू धाबी और फिर लंदन होते हुए न्यूयॉर्क जाएगी। इसका मुंबई से न्यूयॉर्क तक का किराया 25.22 लाख रुपए है।

पढ़ें- सेल्फी तो आपने बहुत ली होंगी लेकिन इसके बारे में ये बात नहीं जानते होंगे

जानिए किन फैसिलिटीज के चलते 25 लाख है इस फ्लाइट का किराया...


- यह प्लेन एयरबस A380 'द रेसिडेंस' पूरी तरह लग्जरी फैसिलिटीज से लैस है।
- सिटिंग कैपेसिटी 496 पैसेंजर्स की है।
- एत्तिहाद एयरलाइन्स की वाइस प्रेसिडेंट नीरजा भाटिया के बताया कि लोग गर्मियों में सबसे ज्यादा सफर करते हैं। इसी को देखते हुए हमने इस सर्विस को लॉन्च किया है।

पढ़ें- सावधान! आप हरी सब्जियां खाने के चक्कर में जानलेवा शराब तो नहीं पी रहे हैं

- बता दें कि इस वक्त मुंबई से सबसे ज्यादा ओवरसीज एयर ट्रैफिक न्यूयॉर्क के लिए है।
- एत्तिहाद की यह पहली ऐसी फ्लाइट है, जिसमें अपार्टमेंट और बिजनेस स्टूडियो मौजूद हैं।
- इस प्लेन को न्यूयॉर्क-अबू धाबी रूट पर बीते दिसंबर से चलाया जा रहा था।
- मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए यह सर्विस 1 मई को शुरू की गई है।
- अबू धाबी से मेलबर्न के लिए इसी तरह की फ्लाइट 1 जून से शुरू होगी।
फ्लाइट में लिविंग रूम की भी फैसिलिटी

पढ़ें- अरे अरे अरे!...जरा इधर ध्यान दें लड़कियां, सेल्फी लेने से पहले पढ़ें इसे

- फ्लाइट में पैसेंजर्स को तीन कमरों का अपार्टमेंट दिया जाएगा। इसमें लिविंग रूम, बेडरूम और शॉवर रूम शामिल मिल है।
- सर्विस के लिए बटलर और एक्सक्लूसिव शेफ भी रहेगा।
- इसमें 32 इंच फ्लैट टीवी, लेदर डबल सोफा, लग्जीरियस टू वे फोल्डिंग डाइनिंग टेबल की फैसिलिटी है।

पढ़ें- शोहरत पाने के लिए क्या-क्या करते हैं लोग, चलती कार में इस लड़की ने की अश्लील हरकत

अब बोलो कैसी लगी इस फ्लाइट की सुविधाएं। अब कोई इतनी सुविधाएं दे रहा है तो पैसे तो लेगा ही तो तैयार हो जाइए इस हवाई सफर के लिए।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें