पैदा होते ही सब पर भारी पड़ी ये बच्ची
दुनिया में लोग रिकार्ड्स बनाने के लिए जिंदगी भर प्रैक्टिस करते हैं। पर कुछ ऐसे भाग्यशाली भी होते हैं, जिनका नाम पैदा होते ही रिकॉर्ड्स में शामिल हो जाता है।
कर्नाटक में एक मां ने दुनिया के सबसे ज्यादा वजन के बच्चे को जन्म देकर एक नया रिकार्ड कायम किया है। इस नवजात बच्ची का वजन 6.8 किलो है। बच्ची का वजन देखकर उसकी मां और डॉक्टर्स दोनों ही हैरान थे।
सबको कर दिया हैरान
दक्षिण राज्य कर्नाटक के हासन में रहने वाली 19 साल की नंदनी ने सोमवार को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। इस बच्ची का जन्म एक सरकारी अस्पताल में सोमवार शाम को सर्जरी के द्वारा हुआ। माना जा रहा है कि ये बच्ची दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली बच्ची है।
पढ़ें- हाय री किस्मत! ऐसी खूबसूरती का भी क्या फायदा जो...
इस बच्ची का वजन 6.8 किलो है। वहां के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वेंकटेश राजू का कहना था कि उन्होंने पिछले 25 वर्ष के अनुभव में इतने बड़े बच्चे को नहीं देखा था और ये बच्ची किसी चमत्कार से कम नहीं है। उनका ये मानना है कि ये बच्ची न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में पैदा हुई सबसे ज्यादा वजन वाली बच्ची है। बच्ची को देखकर सभी बेहद खुश है।
स्वस्थ है बच्ची और मां
पढ़ें- बाल कटवाते ही 5 साल का बच्चा 35 साल के आदमी जैसा बन गया
मां नंदनी जो खुद 94 किलो की और 5'9 लंबी है, इस बात से अनजान थी की वो इतनी हेवी बच्ची को जन्म देंगी। बच्ची को देखकर वो बेहद खुश भी थी और हैरान भी। डॉक्टर्स को पहले इस बात का अंदेशा था कि हो सकता है बच्ची को डायबिटीज हो जिसकी वजह से उसका वजन इतना ज्यादा है, लेकिन टेस्ट करने पर सब नॉमर्ल निकला।
पढ़ें- अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए इस कंपनी ने हायर की हैं चीयर लीडर्स
बच्ची एकदम स्वस्थ है पर डाक्टर्स ने फिर भी कुछ दिन के लिए उसको इंटेनसिव केयर में रखा है। पिछले साल नवंबर में एक भारतीय महिला ने 14.77lbs के एक बच्चे को जन्म दिया था जो देश का सबसे भारी वजन का बच्चा था लेकिन अब ये टाइटल नंदनी की बच्ची के नाम दर्ज हो गया है।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें