मृत बच्ची के साथ इन माता-पिता ने बिताये 16 दिन
पति-पत्नी चॉरलेट और अटीला की बेटी एवलिन अधूरे दिमाग और पतली नसों के साथ जन्मी थी। नसों के पतलेपन के कारण वह ठीक से सांस नही ले पाती थी इसलिए उसकी सर्जरी भी नही हो सकती थी।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 09 Feb 2017 09:57 AM (IST)
एक हंसते-खेलते परिवार में बच्चों का बहुत अहम रोल होता है और अगर ये बच्चे न हो तो परिवार की खुशियां ही खत्म हो जाती है। इन दंपति की खुशियों को भी कुछ ऐसा ही ग्रहण लग गया है।
पति-पत्नी चॉरलेट और अटीला की बेटी एवलिन अधूरे दिमाग और पतली नसों के साथ जन्मी थी। नसों के पतलेपन के कारण वह ठीक से सांस नही ले पाती थी इसलिए उसकी सर्जरी भी नही हो सकती थी। कुछ दिन वेंटीलेटर पर रहने के बाद एवलिन ने अंतिम सांस ली, उसके बाद उसे हॉसपाइस में रख दिया गया। हॉसपाइस एक तरह का हॉस्पिटल है जहां ऐसे लोगों की देखभाल की जाती है जो काफी ज्यादा बीमार होते हैं।
एवलिन के माता-पिता ने हॉसपाइस में अपनी बेटी के साथ 16 दिन बिताए। वे दोनों उसके साथ खेलते और शाम के समय उसे घुमाने ले जाते थे। बच्ची को कोई नुकसान न हो इसलिए उसे रेफ्रिजरेटिड कोट पहनाया गया।
बच्ची के माता-पिता उसके अंतिम संस्कार से पहले उसे अपने घर लेकर आए। यह बात सभी को अजीब लगेगी कि कोई भला कैसे अपनी मृत बेटी के साथ समय बिता सकता है लेकिन बच्ची की मां का कहना है कि उन्हें इससे इस दुख में संभलने में काफी मदद मिली।एवलिन के माता-पिता अब इसके लिए जागरुकता फैलाना चाहते हैं। डॉक्टर्स का भी कहना है किअपने बच्चे के सात बिताया गया समय माता-पिता को बच्चे की मौत के गम से उबरने में मदद करता है।यह भी पढ़ें:बच्चे के रोने से टूटी अस्पताल कर्मचारी की नींद तो गुस्से में मासूम का किया ये हालहाथ न होते हुए भी ये शख्स अपनी मां को खुद खिलाता है खाना