Move to Jagran APP

अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया नवजात

केन्‍या में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया था। दुखी परिजन उसके अंतिम संस्‍कार की तैयारी कर चुके थे। तभी एक महिला ने बच्‍चे के शव को देखने की इच्‍छा जाहिर की ताकि वह उसे श्रद्घांजलि दे सके।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Thu, 09 Jul 2015 03:48 PM (IST)

केन्या। केन्या में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। अस्पताल में डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया था। दुखी परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर चुके थे। तभी एक महिला ने बच्चे के शव को देखने की इच्छा जाहिर की ताकि वह उसे श्रद्घांजलि दे सके।

इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर सभी के चेहरों में खुशी की लहर दौड़ गई। ताबूत में लेटा वह बच्चा ईश्वर की कृपा से जिंदा हो गया था और मुस्कुरा रहा था। सात महीने की गर्भावस्था के बाद बच्चे का जन्म रविवार को घर में ही हुआ था। इसके बाद दक्षिणी-पश्चिमी केन्या के बुंदो में स्थित एक अस्पताल में नवजात और उसकी मां को भर्ती कराया गया था।

बच्चे के पिता ने सिटीजन टीवी को बताया कि मंगलवार तक बच्चे को इन्क्यूवेटर में रखा गया था। इसके बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बच्चे के जीवित होने की जानकारी महिला के पति ने जब अस्पताल में भर्ती अपनी पत्न्ाी को दी, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

यह भी पढ़ें- यहां सभी भाई करते हैं एक ही युवती से शादी

यह भी पढें- इस गोरिल्ला की दीवानी जापानी महिलायें