धूप की रोशनी से धुल जाएंगे आपके कपड़े, जानिए कैसे?
कपड़े धोना सबसे बोरिंग और टाइम वेस्ट काम लगता हो तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब सिर्फ धूप की रोशनी से ही आपके कपड़े धुल जाएंगे लेकिन इसके आपको ये वाला तरीका अपनाना पड़ेगा।
कपड़ा धोना किसी Challenge से कम नहीं लगता है। लेकिन जल्द ही इस Probleme से निजात मिल सकती है। क्योंकि एक ऐसी तकनीक का विकास किया गया है। जिसके जरिये Light पड़ते ही मिनटों में आपके कपड़े खुद ही साफ हो जायेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के RMIT University के अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसे 'नैनो-एनहांस्ड' कपड़े का विकास किया है जो अपने आप दाग और जमी हुई मैल निकालने में सक्षम हैं। इसके लिए कपड़े को केवल Bulb की रोशनी में रखना होगा। धूप में पहनकर निकलने पर भी यह साफ हो जायेगा। अनुसंधानकर्ताओं में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल है।
पढ़ें- लो मिल गया स्वर्ग का दरवाजा, 5 हजार फीट ऊंचे पहाड़ और 999 सीढ़ियां पार करने पर मिलेगा स्वर्ग
इन कपड़ों का फायदा ये है कि ये पहले से 3D संरचना के आधार पर विकसित किये गये हैं। इसलिए बहुत अच्छे तरीके से प्रकाश को अवशोषित करते हैं जिससे कार्बनिक पदार्थ आसानी से निकल जाते हैं। इस अध्ययन का प्रकाशन Advanced Material Interfaces में हुआ।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें