लो जी आ गई प्लास्टिक रहित पानी की बोतल, इसे आप खा भी सकते हैं!
अभी तक आपने प्लास्टिक बोतलों में पानी पिया होगा और ये भी जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए कितनी हानिकारक है तो अब इससे निजात पाने के लिए एक नया पदार्थ आया है...
ये तो आप जानते ही होंगे कि हमारे वातावरण और धरती के लिए प्लास्टिक बहुत हानिकारक है। 38 बिलियन प्लास्टिक बोतलें हर साल इस धरती को प्रदूषित करती हैं। हम ये भी जानते हैं कि प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जो कभी खत्म नहीं होता है।
आप सोच रहे होंगे कि प्लास्टिक पर इतना ज्ञान क्यों दिया जा रहा है...हम बताते हैं एक बार सोच के देखिए अगर आपको पानी प्लास्टिक की बोतल में नहीं बल्कि एक ऐसे पदार्थ में मिले जो आप खा भी सकते हैं, अब प्लास्टिक तो आप खा नहीं सकते...तो जाहिर सी बात है कि हम एक ऐसे पदार्थ के बारे में बात कर रहे हैं जो एकदम पर्यावरण के अनुकूल है।
पढ़ें- पढ़ी-लिखी, सभ्य और सुशील मां चाहिए, कीमत 1,62,000 डॉलर
दरअसल एक ऐसे पदार्थ की खोज हो चुकी है जिसमें आप पानी रख भी सकते हैं और उसे आप खा भी सकते हैं। Ooho, एक ऐसी बायोडिग्रेडेबल बोतल जो समुद्री शैवाल और कैल्शियम-क्लोराइड से बनी है, जिसे खाया भी जा सकता है। ये दिखने में एक गुब्बारे की तरह होती है। जब भी आपको प्यास लगे तो इसमें छेद कर के पानी पी सकते हैं।
पढ़ें- इस लड़की आंखें हैं X-Ray मशीन, बाहर से ही झांकर बता देती है अंदर के अंगों का हाल
इसे बनाने वालों को प्रेरणा प्रकृति से ही मिली क्योंकि तरल पदार्थों को संरक्षित रखने के लिए प्रकृति भी लिपिड्स और प्रोटीन से बने मेम्ब्रेन का उपयोग करती है। Ooho को बनाने वाली कंपनी लंदन की है जिसका नाम है Skipping Rocks Lab। इस कंपनी को ये प्रोडक्ट बनाने के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं।
आज, धरती पर प्रदूषण की मात्रा खौफ़नाक रूप से बढ़ती जा रही है और Ooho जैसे बहुत से उत्पादों की ज़रुरत हमें पड़ेगी जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित हों। अगर ये प्रोडक्ट भारत में आये तो फिर कहने की क्या?
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें