यहां तोड़ा Traffic Rule तो बच नही पायेंगे आप
पुलिस कर्मी डबल डेकर बस के ऊपरी तल पर बैठकर वाहन चालकों पर नजर रख रहे हैं। यह बस सड़कों पर चलती रहती है और पुलिसकर्मी आती-जाती गाडिय़ों को देखते हैं।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 28 Mar 2017 10:09 AM (IST)
लंदन, एजेंसी। सख्त निगरानी न हो, तो लोग यातायात नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाते हैं। इस क्रम में वे पुलिस को चकमा भी देते रहते हैं। ऐसे ही लोगों को दबोचने के लिए ब्रिटेन के डेवोनशायर शहर की यातायात पुलिस ने कमाल की तरकीब निकाली है। पुलिस कर्मी डबल डेकर बस के ऊपरी तल पर बैठकर वाहन चालकों पर नजर रख रहे हैं। यह बस सड़कों पर चलती रहती है और पुलिसकर्मी आती-जाती गाडिय़ों को देखते हैं। ऊंचाई पर बैठे होने से उन्हें कार चालक की गतिविधियां साफ दिखाई देती हैं। यह युक्ति रंग ला रही है क्योंकि दो दिन में ही 130 लोगों को नियम उल्लंघन में पकड़ा जा चुका है। कम संसाधनों में बेहतर निगरानी करने के लिए हर तरफ पुलिस की तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें: