कमजोर नजर बन गई मुसीबत
नजर थी कमजोर, मुर्गी को कह गए मोर। इस कहावत को चरितार्थ करता एक मजेदार वाकया यहां के पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया। हुआ यूं कि यहां रहने वाली एक महिला खिड़की पर खड़े होकर बारिश का आनंद ले रही थी। तभी उसकी नजर पास ही बने पार्क
By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 10 Nov 2014 10:24 AM (IST)
न्यूयॉर्क । नजर थी कमजोर, मुर्गी को कह गए मोर। इस कहावत को चरितार्थ करता एक मजेदार वाकया यहां के पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया। हुआ यूं कि यहां रहने वाली एक महिला खिड़की पर खड़े होकर बारिश का आनंद ले रही थी। तभी उसकी नजर पास ही बने पार्क में बैठे मगरमच्छ पर गई। जिसे देख उसके होश उड़ गए। उसने डर के मारे पड़ोसियों को फोन किया। पड़ोसियों ने भी अपनी दूरदृष्टि का परिचय देते हुए मगरमच्छ को देख उसे भगाने के लिए पुलिस को फोन लगा दिया। फौरन मौके पर पुलिस वनविभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंच गई और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए उस पर पानी डालने लगी। लेकिन जब वह अपनी जगह से एक इंच भी नहीं हिला तो उसमें से एक व्यक्ति उसके पास गया। फिर भी कोई हरकत नहीं हुई। तभी उसे हाथ से छूकर देखने पर पता चला कि वह एक खिलौना है, जिसे सबने असली का मगरमच्छ मान लिया।