शपथ के समय दिया बच्चे को जन्म, नाम रखा प्रधान जी
वाराणसी के धोबाही गांव में बच्चे के जन्म का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां गांव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सरिता देवी अपने पद की शपथ लेने ही वाली थी कि अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा शुरु होने लगी। तभी अचानक उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने बेटे को
By Babita kashyapEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2015 03:49 PM (IST)
वाराणसी के धोबाही गांव में बच्चे के जन्म का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां गांव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सरिता देवी अपने पद की शपथ लेने ही वाली थी कि अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा शुरु होने लगी। तभी अचानक उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया।
रोचक बात यह रही कि प्रखंड अधिकारी ने अस्पताल में ही वनिर्वाचित प्रधान को शपथ दिलाई। बच्चे के जन्म के बाद परिवार और गांव के सभी लोग बहुत खुश हैं। वहीं, ग्राम प्रधान ने बच्चे का नाम प्रधानजी रखने का फैसला किया है। सरिता ने पहली बार ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ा है और पूर्व प्रधान बसंती देवी को हराया था। बच्चे ने मुंह में चबाया जिंदा सांप, फिर भी सलामत