मोटापे को दी मात मदमस्त हो किया 'स्ट्रीट डांस'
कौन कहता है कि मोटे लोग सेक्सी नहीं होते। यह बात गलत साबित की है नोर्थ केरोलिना में रहने वाली विटनी थोर नाम की एक महिला ने यह महिला इतना जबरदस्त डांस करती है कि लोगों के होश उड़ जाते हैं। इन्होंने अपने स्ट्रीट डांस के वीडियो यू-टयूब पर अपलोड
By Babita kashyapEdited By: Updated: Tue, 16 Jun 2015 11:36 AM (IST)
कौन कहता है कि मोटे लोग सेक्सी नहीं होते। यह बात गलत साबित की है नोर्थ केरोलिना में रहने वाली विटनी थोर नाम की एक महिला ने यह महिला इतना जबरदस्त डांस करती है कि लोगों के होश उड़ जाते हैं। इन्होंने अपने स्ट्रीट डांस के वीडियो यू-टयूब पर अपलोड किए है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।
थोर ने यह साबित कर दिया कि मोटे लोग काफी अच्छा डांस कर सकते है उनका फिगर चाहे जैसा भी हो पर वह डांस करते वक्त काफी सेक्सी लगती हंै। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें डांस करने का शौक है। वह अपने टीनएज के दौरान डांस क्लास जाया करती थी।उनकी टीनएज के दौरान ही अचानक उनका वजन बढ़ता चला गया। विटनी का सेक्सयूल हार्मोंस में इम्बैलेंस होने के कारण उसे पॉलीस्टीक ओवरी सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई, जिससे उनका वजन बढ़ता चला गया। अभी उनका वजन 350 पाउंड्स हो चुका है -29 साल की विटनी एक रेडियो प्रोडयूसर है और उसने अपने डांस के शौक को फिर से उत्पन्न करने का मन बनाया जब उसने कैम्पेन चलाया जिसका नाम था, नो बॉडी शेम कैम्पेन, जिसमें यह बताया गया कि आप अपने शरीर के हर अंग से प्यार करें। इसके बाद से ही वह अपना कैम्पेन स्ट्रीट डांस के द्वारा बढ़ाती गई। लोगों ने उनके डांस की काफी सराहना की और यू टयूब पर उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।