यहां लोग करवा रहे हैं अजगर से मसाज
यह मसाज इतनी मुलायम और असरदार होती है कि लोग दोबारा उसके पास चले आते हैं। उसे देखकर लोग डर जरूर जाते हैं लेकिन हिम्मत रखकर मसाज भी कराते हैं।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Fri, 24 Mar 2017 09:16 AM (IST)
बर्लिन, एजेंसी। जर्मनी का ड्रेसडेन शहर। यहां का हार मोड टीन सैलून आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। लोग दूर-दूर से यहां आ रहे हैं और अपनी बारी के लिए हफ्तों इंतजार भी कर रहे हैं। ऐसा यहां पर गले की मसाज करने वाले मोंटी के कारण होता है। यह मोंटी कोई आदमी नहीं बल्कि चार फुट लंबा एक अजगर है।
यह लोगों के गले की विशेष मसाज करता है। यह मसाज इतनी मुलायम और असरदार होती है कि लोग दोबारा उसके पास चले आते हैं। उसे देखकर लोग डर जरूर जाते हैं लेकिन हिम्मत रखकर मसाज भी कराते हैं। मोंटी के मालिक फॉल्क डोल्हर का दावा है कि मसाज के लिए मोंटी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उससे मसाज कराने की कीमत 38 डॉलर है।
यह भी पढ़ें: