Move to Jagran APP

यहां एक रात का किराया है 48 लाख रुपये

अपनी भव्यता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर जयपुर, राजस्थान के होटल राजपैलेस के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। इस होटल में एक ऐसा सुइट बनाया जा रहा है जहां एक रात ठहरने के लिए आपको 48 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 14 Dec 2015 02:41 PM (IST)
Hero Image
अपनी भव्यता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर जयपुर, राजस्थान के होटल राजपैलेस के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। इस होटल में एक ऐसा सुइट बनाया जा रहा है जहां एक रात ठहरने के लिए आपको 48 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे।

यहां झुग्गी की कीमत है एक करोड़

सबसे महंगा स्कूल, सालाना फीस 1.35 करोड़

होटल के सबसे आलीशान और महंगे सुइट में चार अपार्टमेंट बने हुए हैं। इनके बाथरूम में फरारी कंपनी की ओर से सोने के खास नल लगाये गये हैं। दीवारों पर भी सोने की सुंदर नक्काशी की गयी है। इस होटल की खासियत है कि यहां सारे कमरे अलग-अलग तरह से सुसज्जित किए गये हैं।

इस होटल को 2012 में बेस्ट लीडिंग होटल का खिताब भी मिल चुका है और 2007 में इसे राष्टï्रीय पर्यटन पुरस्कार में भी राज पैलेस को सर्वश्रेष्ठ विरासत होटल का पुरस्कार मिल चुका है।

300 साल पुराने इस होटल में बहुत सी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

87 की उम्र में भी जीती हैं रंगीन जिंदगी

क्या सिर्फ 72 रुपये में घर खरीदना चाहेंगे आप