अपनी कार पर 19 लाख रुपए खर्च कर ये लड़की बनी आकर्षण का केन्द्र
एक लाख स्वारोवस्की क्रिस्टल लगवाकर कार को दिया रॉयल लुक, लोग अब कार को देखे बिना नहीं रह पाते है...
रूस में एक लड़की की कार लोगों के लिए आकर्षण का केंन्द्र बनी हुई है। दरअसल, 21 वर्षीय रूसी स्टूडेंट डोरियो रेडिओनोवा ने अपनी कार में स्वारोवस्की क्रिस्टल लगवाया है।
पढ़ें- अपने आप को मर्द कहते हो तो इस खबर के बाद शायद नहीं कहोगे...
खबरों की मानें तो डोरियो अपनी कार की खूबसूरती से ज्यादा खुश नहीं थी वह अपनी कार को ऐसा लुक देना चाहती थी जिससे उसकी कार यूनिक के साथ-साथ वहां के रहीस लोगों की कार में शुमार हो। इसके लिए उसने अपनी कार मर्सिडीज़ CLS 350 पर 19,36,391 रुपए खर्च करके एक लाख स्वारोवस्की क्रिस्टल लगवाकर अपनी कार को एक रॉयल वाहन का लुक दिया।
पढ़ें- आत्महत्या करने के लिए 11वीं मंजिल से कूदा युवक, फिर भी बच गई जान
जब भी यह कार सड़क पर निकलती है तो लोग इस कार को देखे बिना नहीं रह पाते हैं और तो अनगिनत कैमरे इसकी तस्वीर खीचने के लिए अपने इसकी ओर खिचें चले आते है। इस काम को कराने के लिए डोरियो ने रूस की स्पेशल टीम को हायर किया जिन्होंने रोज 2 महीने तक 12 घंटे काम करके इसे तैयार किया।
पढ़ें- Google पर सर्च करने पर भी आपको इन बातों का पता नहीं चलेगा, तो जानिए...
डोरियो अपनी कार को वेस्ट लंदन के होटल 'लेविन' के बाहर पार्क करती है जिसके पड़ोस में अनेक रहीस लोग रहते हैं जो अपनी महंगी और सुंदर गाड़ियों के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं महंगी कारो के कतार में अपनी गाड़ी को ख़ड़ा करने के लिए डोरियो ने ये रास्ता चुना था।
पढ़ें- 'क्या LGBT के Q और I का मतलब जानते हैं आप?'
डोरियो कहती है कि मुझे हमेशा डर लगता है कि कहीं कोई मेरी कार को नुकसान न पहुंचा दे, साथ ही उसने कहा जलन और नफरत हमेशा लोगों का पीछा करती है।
पढ़ें- धोखेबाज ब्वॉयफ्रेंड पर गर्लफ्रेंड ने वहां किया वार, जहां...
डोरियो का कहना है कि हर इंसान को दुनिया में कुछ अलग करना चाहिए, मैं जब भी अपनी क्रिस्टल मर्सेडीज को सेल करूंगी तब सारा पैसा किसी चैरिटी को दान देना चाहूंगी।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें