यहां बंद पड़ी गाडिय़ा भी चल पड़ती हैं
इस हिल का पता 1930 में चला था। अपनी इसी खूबी के कारण ये जगह अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गयी है
By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 22 Mar 2017 10:11 AM (IST)
कनाडा के न्यू ब्रंसविक में अनोखी पहाडिय़ों वाला एक शहर है मॉन्कटन। इन पहाडिय़ों के बीच कुछ पहाडिय़ां ऐसी हैं जिन्हें मैग्नेटिक हिल कहा जाता है। लोगों का कहना है कि यहां बंद पड़ी गाडिय़ां भी चलने लगती है। ढाल की बजाय ये गाडिय़ां चढ़ाई की तरफ भी आसानी से चलती है।
विकिपीडिया के अनुसार इन पहाडिय़ों की मैग्नेटिक पावर का असर केवल सड़क पर चलने वाले वाहनों पर ही नही होता बल्कि आसमान में ऊचाई पर उडऩा वाले विमान के पायलट भी पहाड़ी आने से पहले ही अपनी रफ्तार बढ़ा लेते हैं। वरना ऐसा लगता है जैसे ये पहाडिय़ा विमान को नीचे की ओर खींच रही हो।
इस हिल का पता 1930 में चला था। अपनी इसी खूबी के कारण ये जगह अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गयी है और लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है। यहां बंद गाडिय़ा भी चढ़ाई की तरफ अपने आप ही चलने लगती है।
वैज्ञानिकों के अनुसार धरती के इन हिस्सों पर चुंबकीय क्षमता ज्यादा होना इसका कारण है।
यह भी पढ़ें: