Move to Jagran APP

अरे अरे अरे!...जरा इधर ध्यान दें लड़कियां, सेल्फी लेने से पहले पढ़ें इसे

न्यूज चैनल cnbc की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में सेल्फी लेने वाली लड़कियों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Thu, 05 May 2016 09:27 AM (IST)

सेल्फी तो हम सभी बहुत लेते हैं वो चाहे लड़का हो या लड़की लेकिन ये खबर लड़कियों के लिए है...अमेरिका में जारी किए गए एक मीडिया रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है।

साल 2015 में अमेरिका में होंठों की सर्जरी का एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में हर 19 मिनट में होंठों की एक सर्जरी होती है।

पढ़ें- सेल्फी तो आपने बहुत ली होंगी लेकिन इसके बारे में ये बात आपको नहीं पता होगी
सीएनबीसी चैनल द्वारा मंगलवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन सोसायटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स (ASPS) के एक सर्वे में पता चला है कि 2015 में पुरुषों व महिलाओं दोनों ने ही 27,449 लिप इम्प्लांट्स करवाए। साल 2000 के मुकाबले यह आंकड़ा 48 फीसद ज्यादा है।

पढ़ें- देश में एक प्रदेश ऐसा भी...जहां सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खाना बनाना जुर्म है
एएसपीएस ने करीब 1,000 महिलाओं पर शोध किया। इसमें ज्ञात हुआ कि महिलाओं को हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस के होंठ सबसे अधिक आकर्षक लगे, जिसे उन्होंने पाने की इच्छा जताई।

पढ़ें- पाकिस्तानी लड़की ने निकाह से पहले किया सेक्स लाइफ का खुलासा, जानिए रोचक बातें
अमेरिकन सोसायटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स के डेविड सांग बताते हैं, 'हम सेल्फी युग में रह रहे हैं और हम खुद को निरंतर सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं, इसलिए हम इस बात को काफी महत्व देने लगे हैं कि हमारे होंठ कैसे दिख रहे हैं।'

पढ़ें- जानिए इस अधूरी लड़की की पूरी कहानी, सब कुछ था लेकिन वो नहीं....
ब्रिटेन की एक कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री कंपनी ने दावा किया है कि सेल्फियों के कारण लोग अलग तरह की मुस्कान चाहने लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को अब एक नई 'सेल्फी मुस्कान' चाहिए होती है।

पढ़ें- जाको राखे साइंया मार सके ना कोईः भूकंप के 13 दिन बाद जिंदा निकला बुजुर्ग

क्लीनिकल निदेशक और कॉस्मेटिक दंत चिकित्सक टिम बैड्रस्टॉक-स्मिथ ने कहा, 'पिछले पांच सालों में वेबसाइट के जरिए सेल्फी भेजने वालों की संख्या में 30 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसमें उन्होंने अपने सामने के दांतों को लेकर चिंता व्यक्त की। लेकिन, हकीकत में मिलने पर ज्यादातर इन लोगों के दांत बिल्कुल भी बुरे नहीं दिखाई दिए।'

पढ़ें- देश का अनोखा स्कूल जहां सिर्फ जुड़वा बच्चे ही पढ़ते हैं

अमेरिका के ओहियो के एक प्लास्टिक सर्जन रॉबर्ट हाउजर बताते हैं, 'कोई व्यक्ति फेसलिफ्ट या आईलिड सर्जरी के लिए भले ही तैयार न हो, लेकिन कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपने होंठों का आकार बदल सकते हैं।'

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें