जन्म से ही नशे का आदी है ये बच्चा
कहते हैं लत किसी भी चीज की हो बुरी ही होती है और नशे की लत अगर किसी को लग जाये तो जिंदगी बर्बाद होने में ज्यादा समय नही लगता। इसी नशे को लेकर मैरीलैंड के बाल्टीमो
By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 14 Dec 2015 12:13 PM (IST)
कहते हैं लत किसी भी चीज की हो बुरी ही होती है और नशे की लत अगर किसी को लग जाये तो जिंदगी बर्बाद होने में ज्यादा समय नही लगता।
इसी नशे को लेकर मैरीलैंड के बाल्टीमोर में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक बच्चा जन्म मे ही नशे का आदी है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि ये छोटा सा बच्चा नशे का आदी हो गया। प्रेगनेंसी का पता चलते ही बच्चे का हो गया जन्म
रिकॉर्ड 6.7 किलो की बच्ची का जन्मदरअसल क्लोरिसा जोन्स नामक महिला ने गर्भावस्था के दौरान अपनी हेरोइन की लत छोडऩे
के लिए मेथाडॉन ड्रग की खुराक ली और इसका नतीजा यह हुआ कि उसका बेटा ब्रैक्सटन भी ड्रग एडिक्शन के साथ पैदा हुआ। इसके चलते ब्रैक्सटन के दोनों पैर कंपकंपी से बिल्कुल बेकाबू हो जाते हैं और कई बार वह सांस लेने में बुरी तरह हांफने भी लगता है। क्लोरिसा जोन्स बुरी तरह से हेरोइन की लत की चपेट में थीं और इसका नतीजा यह हुआ कि उनके दोनों बेटे इसी एडिक्शन के साथ पैदा हुए। बड़े बेटे जैकोबी को भी जन्म से ही हेरोइन की लत थी। क्लोरिसा बताती हैं कि उन्होंने जैकोबी के जन्म के बाद भी हेरोइन लेना नहीं छोड़ा। एक बार तो वो रात में महज 22 दिन के जैकोबी को लेकर ड्रग्स लेने जा रही थीं जब उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके कुछ समय बाद ही उससे जैकोबी की कस्टडी छीन ली। सात साल का बेटा बना पिता के लिए मसीहाबच्चे ने मुंह में चबाया जिंदा सांप, फिर भी सलामत