इस बच्चे के लिए मां का दूध बन गया जहर, हुई मौत
मां का दूध बच्चे के लिए सबसे शुद्ध और पौष्टिक माना जाता है लेकिन इस मामले में उसका दूध ही बच्चे के लिए जहर बन गया और उसकी मौत हो गई।
आपने कहावत तो सुनी होगी कि मां का दूध ही बच्चे के लिए जहर बन गया। ये कहावत बिल्कुल सच साबित हुई है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें मां का दूध बच्चे के लिए जहर बन गया।
दरअसल, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के लटचनापल्ली गांव में रहने वाली चन्द्रकला (28) अपने पति लिंगाना और बच्चे वमसी के साथ अपने घर में सो रही थी। तब उसे अपने पैर पर कुछ महसूस हुआ। महिला को लगा कि ऐसे ही कोई चींटी ने काटा होगा, लेकिन वास्तव में उसे सांप ने काटा था। इसी दौरान रात को जब बच्चे वमसी को भूख लगी, तो चन्द्रकला ने उसको दूध पिला दिया। तब भी उसको नहीं पता था कि सांप उसको काट चुका है।
इसका कारण यह था कि मां को सांप ने काटा था और उसके पूरे शरीर में जहर फैल चुका था। इसी कारण जब बच्चे ने मां का दूध पिया, तो उसकी भी मौत हो गई।
पढ़ें- हे भगवान! पांच साल की उम्र में ही मां बन गई थी ये बच्ची
महिला के शरीर में जहर फैल चुका था जिस कारण बच्चा भी जहर का शिकार हो गया। सुबह उठते ही महिला के पति ने देखा कि पत्नी और बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा है, तो वह तुरंत उनको गूटी गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले गया। चन्द्रकला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बेटे को अनंतपुर के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन सांप का ज़हर उसके भी पूरे शरीर में फ़ैल चुका था जिस कारण उसकी भी मौत हो गई।
पढ़ें- बेटे को जन्म देने के बाद फूट-फूट कर रोई ये मां, जानकर हिल जाओगे आप!
सूत्रों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में छोटी जगहों पर जहर विरोधी ड्रग्स की कमी रहती है, जिस वजह से अक्सर जहर की वजह से लोगों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें