माता-पिता को रस्सी से बांधकर सरे बाजार निकाली परेड, वजह जानकर चौंक ना जाओ तो कहना
जरा सोचकर देखिए कोई बेटा भला अपने माता-पिता के साथ ऐसा कर सकता है क्या...पहले वो उन्हें रस्सियों से गाड़ी में बांधे और उन्हीं से गाड़ी खिंचवाकर परेड़ निकाले वो भी सरे बाजार।
ये जो आपने हेडलाइन पढ़ी है वो बिल्कुल सही है। बेटे का विवाह किसी भी माता-पिता के लिए सबसे खुशी की बात होती है, लेकिन जरा सोचिए कि अगर बेटे की शादी के बाद माता-पिता को रस्सी से बांधकर गाड़ी से उनकी परेड निकाली जाए तो बेटे पर उस समय क्या गुजरेगी और वो भी ऐसी गाड़ी जिसे उनका बेटा ही चला रहा हो ?
सुनने में तो यह बड़ी ही अजीब लगती है लेकिन जो है उसे बताना भी पड़ेगा।
चीन में एक ऐसी परंपरा है जो सदियों से निभाई जा रही है। चीन के हेनान प्रांत में ये परंपरा निभाई जाती है कि दूल्हे के माता-पिता को गाड़ी से बांधकर परेड कराई जाती है।
पढ़ें- ये है हड्डियों वाला चर्च, 40 हजार लोगों की हड्डियों से बनाया गया है
यहां पर उनके नए रिश्तेदार और उनके दोस्त उन्हें छेड़ते है, थोड़ा परेशान करते हैं। इस परेड में एक महंगी सी गाड़ी में दूल्हे को बिठाया जाता है और फिर उसी गाड़ी के आगे दूल्हे के माता पिता को रस्सी से बांधकर घुमाया जाता है। ये गाड़ी कोई और नहीं बल्कि बेटा ही चलाता है।
बता दें कि ऐसा करते वक्त दूल्हे के माता पिता को बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता बल्कि उन्हें आंनद आता है।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें